ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित 'आशिकी' फेम एक्टर राहुल रॉय की तबीयत में हुआ सुधार, हॉस्पिटल से शेयर की तस्वीरें
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। डायरेक्टर महेश भट्ट की फिल्म "आशिकी" से रातों-रात स्टारडम पाने वाले राहुल राय पिछले तीन हफ्तों से हॉस्पिटल में हैं। हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। अभी उनका मुंबई में मीरा रोड के एक निजी अस्पताल में स्पीच थेरेपी का उपचार चल रहा है। राहुल राय ने अपनी बहन के साथ हॉस्पिटल से कुछ तस्वीरें फैंस के लिए शेयर की हैं। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि "हॉस्पिटल में 19वां, ब्रेकफॉस्ट कर रहा हूं। डॉक्टर और प्रियंका की निगरानी में सख्त डाइट का पालन कर रहा हूं। लव यू ऑल"।
उल्लेखनीय है कि राहुल को सबसे पहले मुंबई के नीनावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 8 दिसंबर को वहां से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें स्पीच थेरेपी के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
राहुल रॉय अपनी फिल्म" एलएसी: लाइव द बैटल "की शूटिंग के दौरान नवंबर के आखिरी सप्ताह में कारगिल में ब्रेन स्ट्रोक हो गया था और उन्हें वापस मुंबई लाया गया व नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, उनके भाई रोमर सेन ने मीडिया को बताया कि राहुल अब ठीक हो रहा है। गौरतलब है कि महेश भट्ट की 1990 की शानदार संगीत से लैस सुपरहिट फिल्म "आशिकी" ने राहुल राय को स्टार बनाया था।
Created On :   15 Dec 2020 3:43 PM IST