केन्या में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे रणबीर और आलिया
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिलहाल साउथ अफ्रीका के केन्या में छुट्टियां बिता रहे हैं। केन्या से दोनों की एक तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई है, जिसमें इन दोनों कलाकारों को दक्षिणी-पश्चिमी केन्या और तन्जानिया की सीमा पर स्थित मसाई मारा राष्ट्रीय अभ्यारण्य में देखा जा सकता है।
Morning is here, the day is new, perhaps this is where the light breaks through
A post shared by Alia (@aliaabhatt) on
इस वायरल तस्वीर में दोनों एक कार में बैठे हाथों में कैमरा लिए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, आलिया ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सनसेट देखते नजर आ रही हैं।
तस्वीर के कैप्शन में आलिया ने लिखा कि सुबह हो रही है, नया दिन है, शायद यही वह जगह है जहां से लाईट बाहर निकलकर आती है।आने वाले समय में रणबीर और आलिया ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी इस फिल्म के निर्देशक हैं।
--आईएएनएस
Created On :   6 Sept 2019 2:52 PM IST