रिया चक्रवर्ती, परिवार आधी रात को बिल्डिंग से निकल गए : रिपोर्ट
मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। पिछले कुछ दिनों से लापता चल रहीं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती कथित रूप से आधी रात को अपने परिवार संग बिल्डिंग छोड़ कर निकल गई।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा दर्ज कराई गई एक प्राथमिकी में छह लोगों के साथ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाने के तुरंत बाद रिया लापता हो गई। सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी पर लटके पाए गए थे और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि अभिनेता ने आत्महत्या की है।
हिुंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम के मुताबिक, अब रिपब्लिक टीवी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिया के बिल्डंग के सुपरवाइजर ने कहा है कि अभिनेत्री अपने माता-पिता और भाई के साथ तीन दिन पहले आधी रात को ही निकल गईं।
सुपरवाइजर के हवाले से कहा गया, वे एक नीली कार से एक साथ चले गए और उनके साथ बड़े सूटकेस थे।
सुपरवाइजर ने कहा कि सुशांत पिछले कुछ समय से रिया के घर नहीं गए थे।
सुशांत के पिता केके सिंह ने कुछ दिनों पहले पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
Created On :   2 Aug 2020 8:00 PM IST