प्रेग्नेंसी में करीना कपूर खान मुंबई की सड़कों पर आई नजर, यूं संभालते दिखे पति सैफ अली खान
By - Bhaskar Hindi |10 Dec 2020 11:12 AM IST
प्रेग्नेंसी में करीना कपूर खान मुंबई की सड़कों पर आई नजर, यूं संभालते दिखे पति सैफ अली खान
जिटल डेस्क (मुंबई) बॉलीवुड के चर्चित कपल सैफअली खान और करीना कपूर खान को मुंबई की सड़कों पर चहलकदमी करते हुए देखा गया। करीना प्रेग्नेंट हैं और दूसरी बार मां बनने वाली हैं। करीना का बेटा तोमूर पहले से ही फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। इस दौरान करीना पेस्टल-शेडेड मिडी ड्रेस में नजर आईं। वहीं, सैफ अली खान नेवी ब्लू ट्रैक पैंट और स्काय कलर की नीली टी-शर्ट में बेहद कैजुअल लुक में दिखाई दिए। देखें इस दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें...
Kareena Kapoor Images
Created On :   10 Dec 2020 4:03 PM IST
Next Story