सैफ अली खान स्टारर "Bhoot Police" का ट्रेलर आउट, जानिए, कब होगी फिल्म रिलीज

Trailer सैफ अली खान स्टारर "Bhoot Police" का ट्रेलर आउट, जानिए, कब होगी फिल्म रिलीज

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान मोस्ट अवेटेड फिल्म "भूत पुलिस" का ट्रेलर सामने आ गया है, जिसे 17 सितंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। बता दें, ये एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म है, जिसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है, जबकि इसका निर्माण रमेश तौरानी और आकाश पुरी ने किया है। "भूत पुलिस" में सैफ अली खान के अलावा अर्जुन कपूर, यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडिस और जावेद जाफरी भी अहम भूमिका में नजर आने वाले है। 

वीडियो - DisneyPlus Hotstar


 

Created On :   18 Aug 2021 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story