दर्शकों के बीच श्रद्धा कपूर की एक अलग छवि और पहचान रही है। कॉन्ट्रोवर्सी से दूर वह सिर्फ अपने काम में मगन रहती हैं। कई सालों की मेहनत के बाद श्रद्धा ने अपने पिता शक्ति कपूर का नाम रोशन किया है, लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि पृथ्वीराज कपूर और सुरिंदर कपूर की तरह ही ये नया कपूर खानदान भी हिंदी फिल्म जगत में धीरे-धीरे अपनी जड़ें जमा चुका है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- shraddha kapoor birthday shraddha kapoor movies shraddha kapoor personal life shraddha kapoor award
दैनिक भास्कर हिंदी: B’DAY SPL: बॉलीवुड की आशिकी गर्ल कैसे बनी बाघी, जानें जन्मदिन पर श्रद्धा के जीवन से जुड़ी रोचक बातें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म ‘तीन पत्ती’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली श्रद्धा असल जिंदगी में थोड़ी शर्मिली हैं। स्कूल से लेकर कॉलेज तक उनपर सभी लड़कों का क्रश था, लेकिन वो हमेशा लड़कों से दूर रही। हाल ही में बॉलीवुड के स्टंट हीरो टाइगर श्रॉफ ने भी स्कूल के दिनों में श्रद्धा पर क्रश होने की बात को स्वीकारा था। तो चलिए उनके जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी रोचक बाते जानते हैं।


उनकी पहली फिल्म अमिताभ बच्चन स्टारर ‘तीन पत्ती’ थी और दूसरी, ‘लव का दी एंड’। दोनों फिल्म फ्लॉप रहीं। जिसके बाद श्रद्धा काफी निराश हो गई, लेकिन उनके लिए इससे भी निराशाजनक स्थिति तब बनी जब एक फिल्म साइन करने के बाद डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने उनसे वो फिल्म छीन ली। श्रद्धा इस घटनाक्रम के बाद पूरी तरह टूट चुकी थीं, लेकिन उनके पैरेंट्स ने उनका हौसला अफज़ाई की और फिर उन्होंने फिल्म आशिकी-2 से जबरदस्त कमबैक किया..... ये फिल्म इतनी हिट रही कि इस फिल्म के बाद श्रद्धा को कई बड़े डायरेक्टर अपनी फिल्म में साइन करना चाहते थे।

श्रद्धा की हिट फिल्में
श्रद्धा ने अबतक कई फिल्मों में काम किया है। जिनमें कई फिल्में ऐसी है जो जबरदस्त हिट साबित हुई है। तो वहीं कुछ फिल्मों को फ्लॉप का टैग झेलना पड़ा। उनकी हिट फिल्में है- आशिकी-2, एक वीलेन, हैदर, ABCD-2, बाघी, हाफ गर्लफ्रैंड, साहो, छिछोरे, स्त्री, स्ट्रीट डांसर-3D शामिल है।

अवॉर्ड
श्रद्धा की दूसरी फिल्म लव का दी इंड वैसे तौ फ्लॉप साबित हुई, लेकिन इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। वहीं, फिल्म आशिकी-2 के लिए उन्हें बेस्ट जोड़ी का अवार्ड मिला था। इसके अलावा फिल्म छिछोरे के लिए भी उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। श्रद्धा ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने अभिनय और डांस के साथ-साथ अपनी मासूमियत से सबको दीवाना बना रखा है।

अपकमिंग फिल्में
फिलहाल वो फिल्म ‘सायना नेहवाल’, बाघी-3 और स्त्री-2 में काम कर रही हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Popularity: Instagram पर सलमान खान के 30 मिलियन फॉलोअर्स, फैन्स को दिया ऐसा रिएक्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड म्यूजिक के लिए रिएलिटी टीवी प्रतिभाओं की नई फ्रैक्ट्री
दैनिक भास्कर हिंदी: BOLLYWOOD: फिल्म लाल सिंह चड्डा से आमिर का नया लुक, यूनिफॉर्म और क्लीन शेव में अलग दिखे एक्टर
दैनिक भास्कर हिंदी: VIDEO VIRAL: जेमिमा रॉड्रिग्स ने सिखाया न्यूजीलैंड की बच्चियों को बॉलीवुड डांस
दैनिक भास्कर हिंदी: Bollywood: शकुन बत्रा की अगली फिल्म में दीपिका, अनायता श्रॉफ अदजानिया करेंगी उन्हें स्टाइल!