कोरियाई फिल्म की रीमेक में नजर आएंगी सोनम कपूर
By - Bhaskar Hindi |15 Nov 2019 2:14 AM IST
कोरियाई फिल्म की रीमेक में नजर आएंगी सोनम कपूर
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम के.आहूजा साल 2011 में आई दक्षिण कोरियाई क्राइम थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड के हिंदी रीमेक में एक नेत्रहीन युवती के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर फिल्मकार सुजॉय घोष ने इसे एक महिला केंद्रित फिल्म बताया।
घोष ने कहा कि इस फिल्म को मेरे दोस्त सोम मखीजा निर्देशित कर रहे हैं। यह पूरी तरह से एक महिला केंद्रित फिल्म है। रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक को लगता है कि सोनम इस किरदार के लिए बिल्कुल सटीक बैठती हैं। सोनम की आखिरी फिल्म इस साल रिलीज हुई जोया फैक्टर है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी।
Created On :   15 Nov 2019 7:35 AM IST
Next Story