परिस्थिति सामान्य होने पर ही दुबई से वापस आएंगे सोनू निगम

Sonu Nigam will return from Dubai only when the situation is normal
परिस्थिति सामान्य होने पर ही दुबई से वापस आएंगे सोनू निगम
परिस्थिति सामान्य होने पर ही दुबई से वापस आएंगे सोनू निगम
हाईलाइट
  • परिस्थिति सामान्य होने पर ही दुबई से वापस आएंगे सोनू निगम

दुबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर गायक सोनू निगम ने खुद को और अपने परिवार को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा है।

सोनू ने मिड-डे से कहा, मैं 5 मार्च तक हिमालय में था और फिर मुंबई में मेरा संगीत कार्यक्रम स्थगित हो गया था, इसलिए मैंने 17 मार्च तक दुबई में अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया। जब तक परिस्थिति सामान्य नहीं हो जाती, मुझे इंतजार करना होगा। मैं एकांतवास में नहीं फंसना चाहता और पहले से बोझ तले दबे अधिकारियों पर बोझ नहीं डालना चाहता।

इसके साथ ही वह कोविड-19 को लेकर बरतने वाले एहतियात की जानकारी भी दी है।

उन्होंने आगे कहा, मैं अपने पिता और बहन के साथ रहना पसंद करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि दुबई और मुंबई हवाई अड्डों पर विमान में आने-जाने के थोड़े से भूल के कारण मैं संभावित रूप से उनके लिए खतरनाक हो सकता हूं।

सोनू ने कहा, हम घर में ही रह रहे हैं, निवान (सोनू का बेटा) दुबई में पढ़ रहा है और उसका स्कूल बंद है, इसलिए हमारे पास घर के अंदर बहुत कुछ करने के लिए है। आप तब तक बाहर न जाएं जब तक अति आवश्यक न हो।

Created On :   21 March 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story