- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Sushant and Sara fell in love during Kedarnath's promotion: actor's friend
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत-सारा केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान प्यार करने लगे थे: अभिनेता के दोस्त

हाईलाइट
- सुशांत-सारा केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान प्यार करने लगे थे: अभिनेता के दोस्त
मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत के दोस्त सैमुअल हाओकिप ने दावा किया है कि 2018 में आई फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे।
सैमुअल ने गुरुवार को अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर केदारनाथ के सह-कलाकारों की प्रेम कहानी का खुलासा किया। इतना ही नहीं सैमुअल ने यह भी अनुमान लगाया कि सुशांत की 2019 में फिल्म सोनचिरैया की रिलीज के बाद बॉलीवुड माफिया ने उनका ब्रेक-अप कराने में भूमिका निभाई। सुशांत की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
सैमुअल ने अपनी पोस्ट में लिखा, मुझे केदारनाथ के प्रमोशन का समय याद है .. सुशांत और सारा पूरी तरह से प्यार में थे .. उनका प्यार बेहद शुद्ध और बचपन की मासूमियत लिए हुए था। दोनों में एक-दूसरे के लिए जबरदस्त सम्मान था, जो आजकल के रिश्तों में बहुत कम देखने को मिलता है।
सुशांत के परिवार, दोस्तों और यहां तक कि उनके स्टॉफ के लिए भी सारा के मन में कितना सम्मान था, इस बारे में भी सैमुअल ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, सुशांत के साथ-साथ सारा के मन में सुशांत की जिंदगी से जुड़े हर एक व्यक्ति चाहे वह परिवार हो, दोस्त और यहां तक कि उसके स्टॉफ के लिए बहुत सम्मान था। मुझे आश्चर्य है कि सोनचिरैया के बॉक्स ऑफिस पर बुरा प्रदर्शन करने के बाद क्या सारा का ब्रेक अप करने का फैसला बॉलीवुड माफिया के दबाव के कारण था।
सैमुअल की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए पवित्रा रिश्ता के निर्देशक और सुशांत के करीबी दोस्त कुशाल झवेरी ने लिखा, किसी को तो यह कहना चाहिए था! आपको और ताकत मिले भाई।
बता दें कि सारा ने 24 जुलाई को दिल बेचारा की रिलीज के दिन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की थी।
एसडीजे/जेएनएस
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सीबीआई जांच के फैसले पर सुशांत की बहन श्वेता ने जताई खुशी
दैनिक भास्कर हिंदी: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब न्याय की उम्मीद: सुशांत के भाई
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत की मौत की सीबीआई जांच पर अंकिता ने कहा- न्याय की दिशा में पहला कदम
दैनिक भास्कर हिंदी: सुप्रीम कोर्ट का फैसला अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत: बिहार डीजीपी