PM मोदी पर बनी फिल्म 'मन बैरागी' का पोस्टर रिलीज

The Poster Of Film Mann Bairagi Has Been Released
PM मोदी पर बनी फिल्म 'मन बैरागी' का पोस्टर रिलीज
PM मोदी पर बनी फिल्म 'मन बैरागी' का पोस्टर रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। संजय त्रिपाठी के निर्देशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनी फिल्म "मन बैरागी" का पोस्टर रिलीज हो चुका है। बाहुबली एक्टर प्रभास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थडे के खास मौके पर इस पोस्टर को रिलीज किया। इस फिल्म का निर्माण जाने-माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली और महावीर जैन ने मिलकर किया है। 

गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल जनवरी और मार्च के बीच में पूरी हो चुकी थी। अब यह फिल्म जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म की टोटल अवधि एक घंटे से भी कम है। इसलिए मेकर्स ने इसे शॉर्ट फिल्म की बजाय इसे "शॉर्ट फीचर फिल्म" का नाम दिया है। 

प्रभास के अलावा अक्षय ने भी इस पोस्टर को लांच करते हुए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। अक्षय कुमार ने इस फिल्म का हिंदी पोस्टर लॉन्च किया तो वहीं प्रभास ने अंग्रेजी और तेलुगू पोस्टर लॉन्च किया।

Created On :   17 Sept 2019 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story