धनुष की कर्णन में होंगी तीन अभिनेत्रियां

Three actresses will be in the bowls of Dhanush
धनुष की कर्णन में होंगी तीन अभिनेत्रियां
धनुष की कर्णन में होंगी तीन अभिनेत्रियां
हाईलाइट
  • धनुष की कर्णन में होंगी तीन अभिनेत्रियां

चेन्नई, 20 मार्च (आईएएनएस)। तमिल स्टार धनुष की आगामी फिल्म कर्णन में एक नहीं, बल्कि तीन अभिनेत्रियां नजर आएंगी।

मारी सेल्वाराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मलयालयी अभिनेत्री राजिशा विजयन, 96 फेम गौरी जी. किशन और माया फिल्म की अभिनेत्री लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली नजर आएंगी।

फिल्म के सेट से आई तस्वीरों में राजिशा को पहचानना मुश्किल है, क्योंकि वह फिल्म में ग्रामीण महिला का किरदार निभा रही हैं और उनका लुक काफी अलग है।

वहीं गौरी ने फिल्म के बारे में बात करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उन्होंने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैं डी41 की टीम में शामिल हो गई हूं।

वहीं लक्ष्मी ने ट्वीट किया, मैं यह घोषणा करते हुए काफी खुश हूं कि मैं डी41 की टीम से जुड़ गई हूं।

Created On :   20 March 2020 9:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story