- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- World's Tallest Building Burj Khalifa Wished King Khan A Birthday In His Style
दैनिक भास्कर हिंदी: शाहरुख के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा, ऐसे दी जन्मदिन की बधाई
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर देश-विदेश में उनके प्रशंसकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और सिर्फ इतना ही नहीं, दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा ने भी किंग खान को अपने अंदाज में बर्थडे विश किया।
बुर्ज खलीफा में इस दिन रोशनी से लिखा गया कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को जन्मदिन मुबारक!1 इसी के साथ एक शानदार फाउंटेन शो भी हुआ, जिसके बैकग्राउंड में शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम का गाना धूम ताना ताना बज रहा था। दुबई पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख ने इस वीडियो क्लिप को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया।
To my brother, the awesomely cool Mr. @Mohamed_Alabbar and @BurjKhalifa @emaardubai. Thanks for making me shine so bright. Your love and kindness is unsurpassable. Wow! This is really the Tallest I have ever been. Love u Dubai. It’s my birthday and I’m the guest! pic.twitter.com/8oFAQCqNbD
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2019
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि मेरे भाई, सबसे कूल मिस्टर मोहम्मद अलबर और बुर्ज खलीफा के लिए... एमार दुबई मुझे इतना ब्राईट बनाने के लिए आपका धन्यवाद। आपका प्यार नायाब है। इतना लंबा शायद ही मैं कभी हुआ हूं। दुबई को ढेर सारा प्यार। यह मेरा जन्मदिन है और मैं मेहमान हूं।
किंग खान के प्रति दुबई के इस प्यार की तारीफ कई कलाकारों ने की जिसमें रणवीर सिंह और ऋषि कपूर भी शामिल थे। रणवीर ने लिखा कि यह बहुत ही कूल है। ऋषि कपूर ने शाहरुख को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है। ऋषि ने ट्वीट किया कि मेरे लिए यह शानदार है। अपने प्रारंभिक दिनों में शाहरुख ने दीवाना में मेरे साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और अब उन्हें अपने शीर्ष पर देखना बेहद आनंददायक और सराहनीय है। तुमने भारत को गौरवान्वित किया है शाहरुख।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शाहरुख को बधाई देने बंगले पर पहुंचे फैंस, एक्टर की झलक देख ऐसा था फैंस का रिएक्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: Shahrukh Khan B'day: बॉलीवुड के ऐसे एक्टर जिनकी चांद पर है प्रॉपर्टी, आज तक पहनते हैं सगाई की अंगूठी
दैनिक भास्कर हिंदी: सलमान ने शाहरुख के लिए शेयर किया वीडियो, बताया उन्हें रियल हीरो
दैनिक भास्कर हिंदी: शाहरुख बनें सुपरमैन, जान पर खेलकर बचाई ऐश्वर्या के मैनेजर की जान
दैनिक भास्कर हिंदी: डेविड लेटरमैन संग शाहरुख के इंटरव्यू पर ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया