Auto Expo 2020: शुरू हुआ ऑटो सेक्टर का महाकुंभ, लेकिन नहीं पहुंची ये बड़ी कंपनियां

Auto Expo 2020: Mahakumbh of auto sector begins, but these big companies did not reach
Auto Expo 2020: शुरू हुआ ऑटो सेक्टर का महाकुंभ, लेकिन नहीं पहुंची ये बड़ी कंपनियां
Auto Expo 2020: शुरू हुआ ऑटो सेक्टर का महाकुंभ, लेकिन नहीं पहुंची ये बड़ी कंपनियां
हाईलाइट
  • इस साल कई बड़ी कंपनियों ने इस एक्सपो में हिस्सा नहीं लिया है
  • ऑटो एक्सपो 2020 का औपचारिक शुभारंभ 7 फरवरी को होगा
  • देश-विदेश की कई वाहन कंपनियां अपने वाहनों को पेश कर रही हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में ऑटो सेक्टर के सबसे बड़े शो "ऑटो एक्सपो 2020" (Auto Expo 2020) का इंतजार खत्म हुआ और आज 5 फरवरी से ये शो शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा के India Expo Mart (इंडिया एक्सपो मार्ट) में इस शो का आयोजन किया जा रहा है। 12 फरवरी तक चलने वाले ऑटो सेक्टर के इस महाकुंभ का औपचारिक शुभारंभ 7 फरवरी को होगा और यह आम लोगों के लिए खुल जाएगा

फिलहाल आज से दो दिनों यानी कि 6 फरवरी तक सिर्फ एक्सक्लूसिव बिजनेसमैन और मीडिया की एंट्री शुरू हो गई है। बता दें कि इस एक्सपो में देश-विदेश की कई वाहन कंपनियां अपने वाहनों को पेश करती हैं और दुनियाभर की नजरें इस एक्सपो पर होती हैं। 

Auto Expo 2020: Kia Seltos को टक्कर देने आ रही है Skoda vision in

नहीं पहुंची ये कंपनियां
ऑटो एक्सपो 2020 के पहले दिन कई कंपनियों ने अपने वाहनों को पेश किया है। हालांकि इस बार इस शो में पिछली बार के मुकाबले कम कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इनमें BMW, Lexus, Honda, Audi, Ford, Toyota, HMSI, Nissan, Ashok Leyland, HeroMoto, TVS जैसी बड़ी कंपनियां नहीं पहुंचीं।

पहले इतनी थी संख्या
यहां बता दें कि ऑटो एक्सपो 2020 में जहां दुनिया भर की 90 ऑटो कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। जबकि ऑटो एक्सपो 2018 में हुए ऑटो एक्सपो में 105 ऑटो कंपनियों ने हिस्सा लिया था। कहा जा रहा है कि चीन में फैले कोरोना वायरस के चलते कई कं​पनियां शामिल नहीं हो सकी हैं ।

Auto Expo 2020: इन दमदार और स्टाइलिश कारों से उठेगा पर्दा

नई कंपनियों की एंट्री
ऑटो एक्सपो में करीब 70 नई गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं। इस शो में कार, बस, बाइक, ऑटो, ट्रक के नए मॉडल पहुंच चुके हैं। साथ ही इस बार शो में 4 नए कार ब्रांड शामिल हो रहे हैं। इसमें SAIC Motor,  MG Motors, Great Wall Motors शामिल हैं। इस शो में BS6 इंजन वाले वाहनों के साथ ही कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर बना हुआ है। 

Created On :   5 Feb 2020 8:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story