अप्रैल में बेमौसम बारिश से जिले में 5 लोगों की मौत

अप्रैल में बेमौसम बारिश से जिले में 5 लोगों की मौत
बेमौसम बारिश से नागपुर ग्रामीण में 5 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग जख्मी हो गए। 133 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए, 21 मवेशियों व 9563 पक्षियों की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अप्रैल महीने में हुई बेमौसम बारिश से नागपुर ग्रामीण में 5 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग जख्मी हो गए। इसके अलावा 133 कच्चे मकान गिरने के साथ ही 21 मवेशियों व 9563 पक्षियों की भी मौत हो गई है। पीड़ितों को मुआवजे का इंतजार है।

बेमौसम बारिश से नागपुर शहर तहसील के तहत 4 व मौदा में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। कुही में 2 लोग जख्मी हो गए। 11 बकरी-बकरों व 10 गाय-बैैल इस तरह कुल 21 मवेशियों की मौत हो गई है। जिले की हिंगना तहसील में 9 हजार, नरखेड़ में 500 व भिवापुर में 63 पक्षियों ने दम तोड़ दिया है। 133 कच्चे मकान बारिश से क्षतिग्रस्त होकर कुछ हिस्सा गिर गया है। एक पक्का व एक कच्चा मकान पूरी तरह धराशाई हो गया। इसके पूर्व मार्च महीने में भी बेमौसम बारिश ने कहर बरपाया था। हिंगना में एक व काटोल तहसील में 3 ऐसे कुल 4 बकरे-बकरियों की मौत हुई थी। काटोल व सावनेर में एक-एक गाय-बैल की मृत्यु हुई थी। कलमेश्वर तहसील के तहत 25 पक्षियों की मृत्यु हुई थी। जिले के मौदा, सावनेर व कलमेश्वर में क्रमश: 4, 12 व 1 इस तरह कुल 17 मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। एक मवेशी जख्मी हुआ था। प्रशासन का दावा है कि मार्च व अप्रैल में हुए नुकसान का घटनास्थल पर जाकर पंचनाम तैयार हो गया है। जिला प्रशासन ने मुआवजे के लिए विभागीय आयुक्तालय के मार्फत राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दी है। सरकार से शीघ्र ही मुआयजा मिलने की उम्मीद है।

अप्रैल महीने में हुए नुकसान का लेखा-जोखा

नागपुर शहर तहसील में 4 व मौदा तहसील में 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई।

हिंगना में 2, काटोल में 1, कलमेश्वर में 1 व भिवापुर में 6 गाय-बैलों की मृत्यु हुई।

हिंगना में 9 व भिवापुर में 2 बकरे-बकरियों की मृत्यु हुई।

हिंगना में 9000, नरखेड़ में 500 व भिवापुर में 63 पक्षियों की मृत्यु हुई।

Created On :   7 May 2023 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story