योजना: तीन वर्ष में 45 हजार से ज्यादा ओबीसी परिवारों को मिलेंगे घरकुल

तीन वर्ष में 45 हजार से ज्यादा ओबीसी परिवारों को मिलेंगे घरकुल
  • अमरावती जिले के लक्ष्य को मंजूरी
  • पहले वर्ष बनेंगे 13 हजार 700 घरकुल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शामिल 13 हजार 337 ओबीसी तथा विशेष पिछड़ा वर्ग के परिवारों को घरकुल मंजूर हो गए हैं। तीन वर्ष में सभी को अपने हक के घर मिलेंगे। पहले चरण में 2023-24 में 4 हजार 306 ओबीसी विशेष पिछड़ा वर्ग के परिवारों को घरकुल मिलेंगे। शेष परिवारों को भी दूसरे व तीसरे चरण में घरकुल दिए जाएंगे।वर्ष 2024 तक सभी के लिए घर लिए योजना शुरू की है। 2011 के सामाजिक, आर्थिक व जातिनिहाय सर्वे में प्राधान्य क्रम की सूची में जिनके नाम नहीं थे उनके लिए आवास प्लस सर्वे किया गया था। इस सूची के लाभार्थियों के नाम ‘ड’ सूची में लिए गए थे। उसके अनुसार ‘ड’ सूची के लाभार्थियों को अब लाभ देने की प्रक्रिया शुरू हुई है। किंतु ओबीसी व विशेष सूची में पिछड़े वर्ग के लिए सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिले में तीन वर्ष में ओबीसी को करीब 45 हजार 792 घरकुल पात्र परिवार को मिलेंगे।


Created On :   14 Oct 2023 1:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story