- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - महाराष्ट्र
 - /
 - अमरावती
 - /
 - अमरावती में 100 रुपए के 31 नकली नोट...
 
Amravati News: अमरावती में 100 रुपए के 31 नकली नोट के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

- साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलाने का प्रयास
 - पकड़े जाने के बाद आरोपी ने खोले कई राज
 - पुलिस कर रही जांच - पड़ताल
 
Amrawati News पिछले सप्ताह साप्ताहिक बाजार में 100 रुपए के नकली नोट चलाने के मामले में अंकुश सोमकुंवर को ग्रामीण अपराध शाखा ने दबोचा था। इसी कड़ी में पुलिस ने सातारा जिले के कराड़ से दो आरोपियों नितीन चंद्रकांत जाधव तथा सूरज मारोती धस को गिरफ्तार किया है। उनके घर की जांच करने पर 100 रुपए के 31 नकली नोट भी बरामद किए गएा।
दोनों को गिरफ्तार कर यहां लाया गया है। इनके और कुछ साथी तहसील में रहने की संभावना है। इस दिशा में पुलिस जांच कर रही है। तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने मसूर, कराड़ जिला सातारा निवासी आरोपी नितीन जाधव (28) तथा सूरज मारोती धस को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस यहां पहुंची है। गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार 8 जनवरी को अदालत में पेश किया जाएगा
स्वप्न नगरी में 33 हजार की चोरी : अंजनगांव सुर्जी के टाकरखेड़ा नाका स्थित स्वप्न नगरी में चोरी हो गई। चोरों ने राहुल रामदास वाकोडे (39) के मकान का ताला कुंडी तोड़कर भीतर बैग में रखी सोने की चेन, कान के झुमके और 8 हजार रुपए कैश समेत 33 हजार रुपए की सामग्री चुरा ली। राहुल वाकोडे परिवार के साथ बाहर गए थे। किराएदार ने फोन पर सूचना दी कि घर में चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   8 Jan 2025 3:50 PM IST















