Amravati News: अमरावती में घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल में ब्लास्ट, सहम गया परिवार

अमरावती में घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल में ब्लास्ट, सहम गया परिवार
  • पास रखे कपड़े जले, साईंधाम नगर की घटना
  • तुरंत पानी डालकर पाया काबू

Amravati News साईंधाम नगर निवासी संजय टाले के मोबाइल फोन में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। सौभाग्य से किसी तरह की जानहानि नहीं हुई लेकिन घटना से पूरा परिवार ही भयभीत हो गया। यह घटना मंगलवार को सुबह 11 बजे घटित हुई। धमाके की आवाज को सुनकर जब उनकी पत्नी हॉल में आईं तो देखा कि मोबाइल फोन में आग लगी है। उसके पास रखे कपड़ों में भी तुरंत आग लग गई। उन्होंने प्लग बंद कर दिया और मोबाइल फोन पर पानी डाल दिया। पत्नी की सतर्कता से बड़ी क्षति टल गई। अन्यथा उनके शयनकक्ष में आग लग जाती। सौभाग्यवश, उस शयन कक्ष में कोई नहीं था और न ही वह किसी के हाथ में था।

धमाके की आवाज बहुत तेज थी : मोबाइल फोन के धमाके की आवाज बहुत तेज थी। पत्नी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सफलता प्राप्त की। संजय टाले, साईंधाम,अंजनगांव सुर्जी

अकोली में 3 लाख की चोरी : बंद मकान को निशाना बनाकर चोरों ने 3 लाख 4 हजार 200 रुपए के स्वर्ण आभूषण चोरी कर लिए। चोरी की यह घटना मंगलवार को सुबह 9.15 से 2.45 के बीच अकोली रोड पर स्थित शिवाजी इन्स्टीटयूट अपार्टमेंट में हुई। महिला की शिकायत के अनुसार उसका भाई मकान को ताला लगाकर सुबह 9.15 बजे ड्यूटी पर लोणी चला गया। दोपहर 2.45 बजे महिला जब घर लौटी तब उसे फ्लैट क्रमांक 201 का दरवाजा बाहर से बंद मिला। केवल कुंडी लगी थी। वह फ्लैट के भीतर पहुंची, ताला हॉल के साेफे पर दिखा। उसने तुरंत बेडरुम की अालमारी खोलकर देखी। बेड पर दो पर्स पड़ी थीं। जिसमें 6.5 ग्राम सोने की अंगूठी, 55 हजार रुपए नकद और लेदर की अन्य पर्स में एक 9 ग्राम और 3 ग्राम सोने की अंगूठी, 5.5 ग्राम सोने की चेन इस तरह 28.5 ग्राम के स्वर्ण आभूषण और 55 हजार रुपए नकद समेत चोरों ने 3 लाख 4 हजार 200 रुपए का माल चुरा लिया। शिकायत के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटनास्थल पर फ्रिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और खोजी कुत्तों की भी मदद ली गई। लेकिन चोरों का कहीं सुराग नहीं लग पाया।

Created On :   2 May 2025 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story