अमरावती जिले के 22,724 हेक्टेयर क्षेत्र में कपास और 4568 में सोयाबीन की बुआई

अमरावती जिले के 22,724 हेक्टेयर क्षेत्र में कपास और 4568 में सोयाबीन की बुआई
बारिश के बाद खेती कार्य ने पकड़ी गति

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मानसून देरी से शुरू होने के कारण जिले का कृषि विभाग किसानों से शुरुआत से ही आह्वान कर रहा है कि जमीन जब तक अच्छी तरह से गीली होने न हो तब तक फसलों की बुआई न करें। जून माह का आज आखिरी दिन है लेकिन जिले में अभी तक मानसून पूरी तरह से नहीं बरसा है। बारिश का विचार करें तो जिले की 14 तहसील में अब तक 33.1 मिली मीटर बारिश की दर्ज की गई है। जिले में मात्र 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई लेकिन किसानों ने इस स्थिति में भी तुअर, सोयाबीन और कपास के बुआई कर ली है। जिससे आगामी 4 दिनों में मौसम की स्थिति इसी तरह कायम रही तो इन किसानों पर दोबारा बुआई का संकट आ सकता है।

कृषि विभाग की जानकारी के अनुसार अमरावती जिले की 14 तहसील में 11 लाख 5 हजार 84 हेक्टेयर क्षेत्र में तुअर की फसल ली जाएगी। इनमें से 2924.00 क्षेत्र में किसान तुअर की फसल अभी तक बुआई कर चुके हैं। कुछ इसी तरह का चित्र सोयाबीन का है। जिले में सोयाबीन 2 लाख 79 हजार 462 हेक्टेयर पर सोयाबीन की फसल ली जाएगी। वर्तमान में बारिश समाधान कारक नहीं हुई फिर भी 4568.40 हेक्टेयर पर किसान सोयाबीन की बुआई कर चुके है। इसी तरह जिले में कपास की बुअाई 2 लाख 23 हजार 13.80 हेक्टेयर पर ली जाएगी।

वर्तमान स्थिति में 1 लाख 51 हजार 13 हेक्टेयर पर किसान कपास की बुआई कर चुके हैं। जिले में कपास की 6.78 प्रतिशत बुआई निपट गई है। 29 जून तक जिले में बारिश नहीं हुई। पिछले पांच दिनों से कुछ तहसील में आधे घंटे तक मूसलाधार तो कुछ जगह पर बारिश की मात्र बूंदाबांदी हुई है। इस स्थिति में तुअर, सोयाबीन और कपास की बुआई कर चुके किसानों की फसल बारिश की अगर चार दिन इसी तरह स्थिति रही तो खतरे में आने की आशंका है।

Created On :   30 Jun 2023 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story