मौसम की मार: अमरावती जिले के सूखा सदृश्य 79 मंडलों में ‘सूखा’ घोषित

अमरावती जिले के सूखा सदृश्य 79 मंडलों में ‘सूखा’ घोषित
{आठ सहूलियतें हुईं लागू

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य की जिन राजस्व मंडलों में जून से सितंबर 2023 तक तहसील के अौसत बारिश 75 प्रतिशत से कम और कुल बारिश 750 मिमी से कम हुई ऐसे राजस्व मंडल में सूखा घोषित किया है। इसमें अमरावती जिले के 79 राजस्व मंडलों का समावेश है। वहां विविध सहूलियत लागू करने के आदेश जिलाधीश सौरभ कटियार ने दिए हैं।

10 नवंबर 2023 के शासन निर्णय के अनुसार बाधित राजस्व मंडल में सूखा घोषित किया। ऐसे गांवों में सूखे का सामना करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 8 प्रकार की सहूलियत लागू की गई है। इसमें जमीन राजस्व में छूट, सहकारी कर्ज का पुर्नगठन, खेती से जुड़े कर्ज की वसूली को स्थगिति, कृषि पंप के वर्तमान बिजली बिल में 33.5 प्रतिशत छूट, शालेय, महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क में माफी, रोगायो अंतर्गत काम के निकष में कुछ प्रमाण में शिथिलता, जरूरी वहां पीने का पानी मुहैया कराने टैंकर का इस्तेमाल, सूखा घोषित किए गए गांवों में किसानों के खेती पंप के बिजली कनेकशन खंडित न करने आदि सहूलियत सूखाग्रस्त गांवों को लागू की है।

Created On :   20 Dec 2023 4:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story