विकास: मेलघाट की शालाओं को मिलेंगे स्थानीय शिक्षक

मेलघाट की शालाओं को मिलेंगे स्थानीय शिक्षक
  • 11 लाख रुपए लागत से एक कमरे का निर्माण
  • जिप को मिले 1023 लाख रुपये

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अनुसूचित जनजाति पेसा क्षेत्र के (मेलघाट) शिक्षक भर्ती बाबत वित्त विभाग की अनुमति के अनुसार रिक्त पदों की 80 प्रतिशत रिक्त भरने के लिए अनुमति दी गई है। जिससे स्थानीय शिक्षा पदों के लिए अहर्ता धारण कर चुके व पात्र रहनेवाले युवाओं को शालाओं के रिक्त रहनेवाले पद पर नियुक्ति की जाएगी। वर्ष 2022-23 के आधार पर संच मान्यता प्राप्त हुई है। उसके अनुसार यह पद भर्ती की प्रक्रिया जिप के प्राथमिक शिक्षा विभाग ने शुरू की है। जिला परिषद शाला में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं रहने से अनेक जगह के पालकों ने आंदोलन कर नए शिक्षकों की मांग लगातार की थी। इसी बीच मेलघाट इस अनुसूचित जनजाति पेसा क्षेत्र के शिक्षक पद भर्ती बाबत वित्त विभाग की मान्यता से रिक्त पदों के 80 प्रतिशत रिक्त पद भरने को आखिरकार अनुमति मिली है। मेलघाट के धारणी व चिखलदरा इन दो तहसील में शिक्षकों की पेसा क्षेत्र की बिंदु नामावली के अनुसार करीब 313 शिक्षकों के पद अभी तक रिक्त है। इन रिक्त पदों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों से गुणवत्ता के अनुसार शैक्षणिक व व्यवसायीक अहर्ता प्राप्त स्थानीय उम्मीदवारों की मेलघाट के पेसा क्षेत्र की पद भर्ती को सरकार ने अनुमति दिए हुए रिक्त पदों की मर्यादा के नियुक्ति के कार्रवाई करने के आदेश शिक्षण आयुक्त ने जिप को दिए है। इसके लिए 247 उम्मीदवारों के नामों की सूची शिक्षा विभाग को प्राप्त हुई।


Created On :   6 Oct 2023 10:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story