Tuljapur News: श्रम मंत्री फुंडकर और केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने किए तुलजाभवानी देवी के दर्शन

श्रम मंत्री फुंडकर और केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने किए तुलजाभवानी देवी के दर्शन
  • श्रम मंत्री आकाश फुंडकर ने तुलजाभवानी देवी के दर्शन किए
  • केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव भी पहुंचे
  • सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना की

Tuljapur News. राज्य के श्रम मंत्री आकाश फुंडकर ने श्री तुलजाभवानी देवी के दर्शन किए और सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना की। वे विशेष रूप से देवी दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर प्रशासन की ओर से मंत्री फुंडकर का सम्मान किया गया। उन्हें श्री तुलजा भवानी देवी की छवि भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दत्ता कुलकर्णी, नितिन काले, गुलचंद व्यवहारे, अनूप ढमाले, सिद्धेश्वर इंतुले, गणेश निर्वल, अभिजीत तेरखेडकर, सुरक्षा निरीक्षक विक्रम कदम, दीपक शेलके सहित मंदिर संस्थान के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव भी पहुंचे

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने श्री तुलजाभवानी देवी के दर्शन किए। आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर जाते समय वे तुलजापुर में रुके और श्री तुलजा भवानी देवी के दर्शन किए। देवी के चरणों में नतमस्तक होकर उन्होंने समृद्धि और स्वास्थ्य की प्रार्थना की। मंदिर प्रशासन की ओर से मंत्री प्रतापराव जाधव को देवी की मूर्ति भेंट कर स्वागत किया.


Created On :   6 July 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story