- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बारिश से माजलगांव जलाशय हुआ ओवरफ्लो...
Beed News: बारिश से माजलगांव जलाशय हुआ ओवरफ्लो , 9 दरवाजे खोले गए

- सिंदफना नदी में पानी छोड़ा गया
- निरंतर बारिश ने छोटी - बड़ी नदी उफान पर
Beed News बीड जिले में स्थित माजलगांव जलाशय 30 अगस्त को शनिवार के दिन सुबह 100 प्रतिशत भरकर ओवरफ्लो होने से दोपहर के समय में जलाशय के 9 दरवाजे 17 हजार 986 क्सुसेक से खोले गए। सिंदफना नदी में पानी छोड़ा गया । उक्त जानकारी माजलगांव जलाशय के प्रशासन ने दी है।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बीड जिले में जारी बारिश से छोटी छोटी नदी उफान पर है। जबकि नाथसागर जलाशय से छोड़ा हुआ पानी माजलगांव जलाशय में आ रहा है। इसलिए शुक्रवार को देर रात के समय जलाशय के 3 दरवाजे खोले गए उसके बाद शनिवार को सुबह 6 दरवाजे व दोपहर के समय 9 दरवाजे खोलकर सिंदफना नदी पात्र में पानी छोड़ा गया है।
जलाशय के सभी दरवाजे खोले जा सकते हैं : आने वाले दो दिनो में लगातार बारिश होते रही तो जलाशय के सभी दरवाजे खोले जा सकते हैं ।सिंदफना नदी सहित अन्य किनारे तट गांववासियों को सतर्क रहने का आवाहन प्रशासन की ओर से किया गया है।
मराठवाडा में दूसरे नंबर का बड़ा जलाशय : माजलगांव जलाशय मराठवाडा का दूसरे नंबर का बड़ा जलाशय माना जाता है। यह जलाशय की जलापूर्ति बीड शहर ,माजलगांव सहित 11 गांव के लोगों की प्यास बुझाता है। माजलगांव का जलाशय ओवर फ्लो होने से किसानों ने राहत की सांस ली ।
Created On :   30 Aug 2025 6:22 PM IST