Beed News: बीड जिले में बेमौसम बारिश का कहर, खेत में पानी जमा होने से किसान हो रहे परेशान

बीड जिले में बेमौसम बारिश का कहर, खेत में पानी जमा होने से किसान हो रहे परेशान
  • भारी बारिश के कारण बुआई प्रभावित होने का अंदेशा
  • बीड में मई के 13 दिनों में 181 मिमी बारिश

‌Beed News मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस साल राज्य में मानसून समय से पहले आएगा। इसके अनुसार 13 दिन पहले ही बीड जिले से पाटोदा,वडवणी,गेवराई ,बीड,केज, अंबाजोगाई,परली वैद्यनाथ, आष्टी, शिरूर कासार समेत आदि तहसील में बारिश ने कहर बरपाया है। इस बारिश ने ग्रीष्मकालीन फसलों और बागों को भारी नुकसान पहुंचाया है, वहीं खरीफ सीजन की बुआई से पहले की कृषि कार्य रुक गए हैं। इसके कारण मृगनाक्षत्र के बाद समय पर होने वाली बुवाई भारी बारिश के कारण विलंबित होने की आशंका है। पिछले 13 दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है। इसके कारण खेतों में पानी भर गया है और खेतों में पानी भर जाने के कारण किसानों ने खेती-किसानी का काम रोक दिया है। अगर अगले दो दिनों में बारिश खुल भी जाती है तो भी खेतों को ठीक होने में आठ दिन लगेंगे। उसके बाद ही खेती और बुआई का काम शुरू होगा। इसके कारण उम्मीद है कि इस साल बारिश नहीं होने के कारण बुवाई में देरी नहीं होगी, बल्कि भारी बारिश के कारण रिकवरी नहीं होने के कारण देरी होगी।

मई के 13 दिनों में 181 मिमी बारिश : मई के महीने में जिले में औसतन 13 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। लेकिन इस साल बेमौसम बारिश के तेज होने से मई के 13 दिनों में 181 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह एक नया रिकॉर्ड है और इससे पहले मई के महीने में इतनी बारिश दर्ज नहीं की गई थी।

तहसीलवार वर्षा इस प्रकार

बीड 44.5

पाटोदा 57.7

आष्टी 27.7

गेवराई 7.8

माजलगांव 13.1

अंबाजोगाई 14.8

केज 26.5

परली 10.2

धारुर 4.3

वडवणी 27.7

शिरुर 78

Created On :   28 May 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story