Beed News: झपटा मारकर बुजुर्ग महिला के काने से सोने की बाली छिनी, घायल कर फरार हुए आरोपी

झपटा मारकर बुजुर्ग महिला के काने से सोने की बाली छिनी, घायल कर फरार हुए आरोपी
  • बीड बस स्टैंड के पास की घटना

Beed News मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या और लगातार आपराधिक घटनाओं के लिए बदनाम हो चुके बीड जिले में एक और भयावह घटना सामने आई है। बीड़ बस स्टैंड पर 16 मई की देर रात चोरों ने एक बुजुर्ग महिला के कान से बाली छीन ली, जिससे उसका कान फट गया।बहुत खून बहने से महिला घायल हुई।

जानकारी के अनुसार चोरी, डकैती और जेबकतरी की बढ़ती घटनाओं के कारण बस स्टैंड पर यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा सामने आया है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से नागरिकों में भय का माहौल पैदा हो गया है। दो दिन पहले एक घटना हुई थी, जिसमें एक ही दिन बस स्टॉप पर दो बुजुर्गों से सोने की अंगूठी लूट लिए। अब जब यह घटना प्रकाश में आई है तो यात्रियों ने पुलिस की कार्यकुशलता पर सवाल उठाते हुए रोष व्यक्त किया है।

इस घटना से नागरिकों में चोरों और पुलिस के बीच मिलीभगत की चर्चा भी तेज हो गई है। घटना शुक्रवार रात नौ बजे घटी। बुजुर्ग महिला नागाबाई मंजुले (60) बस द्वारा मेहकर से लातूर के लिए निकल रही थीं। बीड बस स्टैंड पर प्राकृतिक वे अनुष्ठान के लिए बस के नीचे उतरे थे। जब वे शौचालय की ओर जा रहे थे, तो चोरों ने उनकी बालियां छीन लीं और भाग गए। इस घटना के दौरान चोरों ने जोरदार झटका देकर नागाबाई मंजुले के कानों से सोने की बालियां छीन लीं। इस शक्तिशाली प्रहार से नागाबाई मंजुले का कान फट गया और उसमें से खून बहने लगा। इस अचानक हुई घटना से नागाबाई मंजुले को गहरा मानसिक आघात पहुंचा। आस-पास के नागरिक उनसे पूछताछ कर रहे थे। हालाँकि, स्तब्ध नागाबाई मंजुले जवाब भी नहीं दे सकीं। उसका कान फट गया था और खून बह रहा था। यह घटना देखकर बस स्टैंड पर मौजूद अन्य यात्री भी स्तब्ध रह गए।

Created On :   17 May 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story