- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना टाइगर रिजर्व में तेंदुआ शावक...
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में तेंदुआ शावक की मौत

- पन्ना टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पन्ना बफर की झिन्ना बीट
- पन्ना टाइगर रिजर्व में तेंदुआ शावक की मौत
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पन्ना बफर की झिन्ना बीट के कक्ष क्रमांक पी-२८२-२८३ की सीमा पर वनमार्ग में वन अमले को एक मादा तेंदुआ शावक लगभग ०४ माह के मृत हो जाने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर परिक्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पूरे क्षेत्र की सर्चिंग कराई गई। क्षेत्रीय वन मण्डल सतना के श्वान दल के द्वारा भी मौके पर सर्चिंग की गई।
जिसके पश्चात क्षेत्र संचालक एवं अन्य अमले की उपस्थिति में १३ मई को वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव गुप्ता व अजयगढ के पशु चिकित्सक डॉ. मोती लाल प्रजापति के द्वारा मादा तेंदुआ शावक के शव का परीक्षण किया गया तथा समस्त अंगों को जलाकर विनिष्टीकरण किया गया। प्रथम दृष्टया चिकित्सकों का मानना है कि तेंदुए शावक की मृत्यु किसी बीमारी से होना प्रतीत हो रही है। शावक के अंगों के सैम्पल जांच हेतु शोध संस्थान में भेज दिए गए हैं।
Created On :   17 May 2025 6:19 PM IST