Beed News: लिंगायत समुदाय को श्मशान भूमि नहीं मिली, नगर परिषद के सामने शव रखकर प्रदर्शन

लिंगायत समुदाय को श्मशान भूमि नहीं मिली, नगर परिषद के सामने शव रखकर प्रदर्शन
  • मुख्याधिकारी के अश्वासन के बाद माने लोग
  • शव का अंतिम संस्कार किया
  • नगर परिषद के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया था

Beed News. अंबाजोगाई शहर में लिंगायत समुदाय को श्मशान भूमि नहीं मिल सकी है। जिससे परेशान समाज ने रविवार को नगर परिषद के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। जिससे अचानकर विवाद गरमा गया है। लिंगायत समुदाय पिछले कुछ वर्षों से अंबाजोगाई में अलग श्मशान भूमि की मांग कर रहा है। हालांकि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। परिणामस्वरूप, समुदाय के लोगों में भारी नाराजगी है

रविवार को पूर्व नगर परिषद कार्यालय प्रबंधक गणपत वाघमारे के निधन के बाद दाह संस्कार के लिए मुद्दा फिर उठाया गया। इसका कोई समाधान न मिलने पर आक्रोशित लिंगायत समाज ने शवयात्रा को सीधे नगर परिषद कार्यालय के सामने लाकर धरना शुरू कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन से इलाके में तनाव का माहौल बन गया। लिंगायत समुदाय के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर श्मशान भूमि का मुद्दा तुरंत नहीं सुलझाया गया, तो विरोध प्रदर्शन और तेज़ किया जाएगा।

अंबाजोगाई नगर निगम के मुख्याधिकारी के अश्वासन के बाद लिंगायत समुदाय ने सरकारी जमीन पर शव का अंतिम संस्कार किया।

Created On :   27 July 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story