- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- मामूली विवाद में दो दिन तक युवक की...
Beed News: मामूली विवाद में दो दिन तक युवक की पिटाई , 7 जनों के खिलाफ मामला दर्ज

- अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
- पेट में लगी गंभीर चोट
Beed News अंबाजोगाई तहसील के देवला में मामूली विवाद को लेकर गांव के ही कुछ युवकों ने अविनाश गोरोबा सगट (27) को जबरन उठाकर ले गए और दो दिनों तक लगातार उसकी पिटाई की। हमले में गंभीर रूप से घायल अविनाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में 18 जुलाई को रात के समय अंबाजोगाई ग्रामीण पुलिस थाने में सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार 15 जुलाई की शाम करीब 5 बजे अविनाश गांव के वैभव नामदेव सगट के घर मछली खरीदने गया था। जब अविनाश घर में गया तो वहां कोई नहीं था, विमल निवृत्ति सगट ने उसे देखा और चिल्लाई। जिससे अविनाश डरकर वहां से भाग गया। इसके बाद विमल सगट ने अपने भतीजे को घटना के बारे में बताया। जब प्रशांत निवृत्ति सगट ने अविनाश की तलाश की तो वह देवला से सारसा जाने वाली सड़क पर मिला इसी दौरान ऋषिकेश खंडू सगट, प्रीतम लाला शिंदे, कुलदीप सुभाष सगट, विजय दशरथ पारवे और अमर सुभाष सगट भी वहाँ आ गए। उन्होंने भी हाथों में लिए डंडों से अविनाश के पैरों और सिर पर वार किया। उन्होंने विवाद सुलझाने गए महादेव पिराजी बलाढ्ये की भी लात-घूसों से पिटाई की। गाँव में मामला आपसी सहमति से सुलझ जाने के कारण परिवार ने उस समय पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई।
अगले दिन फिर मारपीट : अगले दिन, 16 जुलाई को, वैभव सगट और ऋषिकेश सगट ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अविनाश को फिर से जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाया और अंजनपुर की ओर ले गए। वे अविनाश को धनोरा (खुर्द) गाँव के पास एक नहर के पास ले गए डंडों और लात-घूसों से उसकी बुरी तरह पिटाई की। इस पिटाई में उसके पेट में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद, वे अविनाश को दोपहिया वाहन पर गाँव ले आए।
इस दौरान वैभव सगट ने केशरबाई को धमकाते हुए कहा, "यह कुछ नहीं है, देखो अगले दो दिन में मै क्या करता हूँ।" इसी बीच, रात में हालत बिगड़ने पर अविनाश को अंबाजोगाई सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में वैभव नामदेव सगट, ऋषिकेश खंडू सगट, प्रीतम लाला शिंदे, कुलदीप सुभाष सगट, प्रशांत निवृत्ति सगट, विजय दशरथ पारवे और अमर सुभाष सगट (सभी निवासी देवला, तहसील अंबाजोगाई जिला बीड) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अंबाजोगाई ग्रामीण पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Created On :   19 July 2025 7:42 PM IST