Beed News: नशीली गोलियां बेचने वाले रैकेट पर पुलिस की छापेमारी , चार आरोपी गिरफ्तार

नशीली गोलियां बेचने वाले रैकेट पर पुलिस की छापेमारी , चार आरोपी गिरफ्तार
  • नशीली दवाइयों के साथ आरोपी पकड़ाए

Beed News शहर में हाफिज गली, जूना बाजार में 16 मई को देर रात के 11 बजे एक मकान पर पुलिस ने छापामारी करने पर नशीली गोलीयां,नशीली दवाई समेत 2 लाख 54 हजार का माल जब्त कर चार आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले में 17 मई को सुबह पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बीड शहर पुलिस को सूचना मिली कि शहर के शहर पुलिस थाने क्षेत्र से एक मकान में नशीली दवाएं और गोलियां रखी हैं तथा उन्हें बेचने के लिए ले जा रहा है। तदनुसार, 16 मई को देर रात 11 बजे हाफिज गली, जूना बाजार में फैजान असलम खान पठान के आवास पर छापा मारा गया और वहां इलाज के लिए दवाइयों का बड़ा स्टॉक मिला। यह पुष्टि हो गई कि यही दवाएं लोगों को नशे में धुत्त करने के लिए बेची जा रही थीं। इसके साथ ही निम्नलिखित आरोपी वहां आ पहुंचे। मामले में बीड शहर में हाफिज गली में रहने वाले फैजान खान असलम खान पठान, हाफिज गली में रहने वाले सोहेल खान यूसुफ खान पठान, हत्तीखाना में रहने वाले शोएब खान ताजुद्दीन खान, गिराम गली कारंजा में रहने वाले शेख फिरोज शेख सादेख को रंगे हाथ पकड़ा गया है। इनके पास से 2 लाख 54 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।

पिछले कुछ दिनों से शहरों में नशीली दवाओं और गोलियों की बिक्री काफी गुपचुप तरीके से चल रही है। अक्सर छोटे बच्चों को भी ऐसी नशीली गोलियां दे दी जाती हैं। इससे अपराध में वृद्धि होने का अहसास होने पर पुलिस अधीक्षक नवनीत कावंत ने ऐसे रैकेटों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक नवनीत कावंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर और उपविभागीय पुलिस अधिकारी विश्वंभर गोल्डे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शीतल कुमार बल्लाल, पुलिस अमलदार सचिन अलगट, जयसिंह वाईकर, सुशेन पवार, मीरा रेडेकर, मनोज परजाने, अशफाक सैयद, सखाराम माने ने कार्रवाई को आंजाम दिया।


Created On :   17 May 2025 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story