Bhandara News: भंडारा में जब्त रेत के साथ डिपो भी बहा ले गई बाढ़

भंडारा में जब्त रेत के साथ डिपो भी बहा ले गई बाढ़
  • मामला तुमसर तहसील के उमरवाड़ा का
  • 8 हजार 212 ब्रास जब्त रेत वापस पहुंच गई नदी में
  • राजस्व विभाग का लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान

Bhandara News तुमसर तहसील के उमरवाड़ा में एक सरकारी रेत डिपो में अवधि समाप्त होने के पश्चात भी 10 जून को जिलाधिकारी के आदेशों के अनुसार राजस्व विभाग की कार्रवाई में 8 हजार 212 ब्रास रेत जब्त की गई थी। किंतु कार्रवाई के बाद लगातार बारिश के कारण बाढ़ में इतने बड़े पैमाने पर रेत बह गई। निगरानी के अभाव में पूरी रेत बहने से लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान राजस्व विभाग को उठाना पड़ेगा।

तुमसर तहसील के उमरवाड़ा में अनधिकृत रेत उत्खनन के खिलाफ 10 जून को की गई कार्रवाई में बड़े पैमाने पर रेत जब्त की गई। इस समय अधिकारियों की मौजूदगी में 8 हजार 212 ब्रास रेत को राज्स्व विभाग ने जब्त किया था। नियमों के अनुसार, सरकार इस रेत को नीलाम करके सरकार की तिजोरी में राजस्व जमा कर सकती थी। लेकिन किंतु मामला न्यायप्रविष्ठ होने के कारण जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर सका। एक ब्रास रेत की सरकारी कीमत 600 रुपये है। इसलिए, बाढ़ में बही रेत की कुल कीमत 49 लाख 27 हजार 200 रुपये है।जब्ती के पश्चात ठेकेदार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

उमरवाड़ा स्थित सरकारी रेत डिपो से 9 जून तक रेत उठाने की अनुमति थी। उसके पश्चात 10 तारीख को जिलाधिकारी के आदेशों से पूरी रेत जब्त कर ली गई। इस रेत की निगरानी के लिए नदी किनारे एक पुलिस चौकी स्थापित की गई थी। बिस्तर और अन्य सामग्री समेत यह चौकी भी पानी में डूब गई है। बाम्हनी स्थित रेत घाट से उमरवाड़ा तक रेत उठाने की अनुमति मिलने के कारण उमरवाड़ा सरकारी डिपो में भारी मात्रा में रेत जमा हो गई थी।

इस मामले से राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल उठता है। इतनी बड़ी मात्रा में जब्त रेत बाढ़ में बह गई। यह एक बहुत ही गंभीर मामला माना जा रहा है। राज्य सरकार के राजस्व को भारी नुकसान हुआ है। जब्त रेत को नदी किनारे से सुरक्षित स्थान पर ले जाना आवश्यक था। जिला प्रशासन को वैनगंगा नदी में हर साल बाढ़ आती है,इसका अंदेशा पहले ही था। फिर भी रेत को किसी और स्थान पर स्थलांतरित क्यों नहीं किया गया। उमरवाड़ा स्थित रेत घाट में अनियमितता के आधार पर उप-विभागीय अधिकारी और तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया था। यह रेत घाट राज्य में चर्चा का विषय रहा था। इसके बाद भी सवाल उठता है कि, जिला प्रशासन से यह गलती कैसे हो गई।

बाढ़ के बाद बता पाएंगे बची रेत का अनुमान : उमरवाड़ा में वैनगंगा नदी में बाढ़ आ गई है और उस बाढ़ में जब्त की गई रेत बरामद हुई है। 8 हजार 212 ब्रास रेत बाढ़ में बहने का अनुमान है। बाढ़ कम होने के बाद रेत की स्थिति का पता चलेगा। - संजय जांभुलकर, - प्रभारी तहसीलदार तुमसर


Created On :   10 July 2025 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story