- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा में ठगी, एटीएम कार्ड बदलकर...
Bhandara News: भंडारा में ठगी, एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाई रकम, वृद्ध को लगाई चपत

- एटीएम से पैसे निकालने के बाद चालाकी से बदला कार्ड
- अन्य जगह पर नोट से भरी बैग उड़ा दी
Bhandara News चालाकी से राज्य परिवहन निगम के कर्मचारी का एटीएम बदलकर 60 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया। इसे लेकर तुमसर तहसील के महालगांव निवासी भूपेंद्र पंचनलाल बिरनवार (45) की शिकायत पर तुमसर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भूपेंद्र तुमसर के नए बसस्थानक परिसर के स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम से रुपए निकालने के लिए गया था। उसने बैंक खाते से पांच हजार रुपए निकाल लिए और एटीएम केंद्र से बाहर आया। तब वहां पर दो लोग पहंुचे और एटीएम की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने की बात कही। एटीएम कार्ड मशीन में डालने के लिए कहा।
पीन डालने को कहकर चालाकी के साथ एटीएम बदल लिया। जिसके बाद एटीएम मशीन से प्रत्येक बार दस-दस हजार रुपए करके कुल 60 हजार रुपए निकाल लिए। अपने साथ ठगी होने की भनक लगते ही भूपेंद्र ने इसे लेकर तुमसर पुलिस थाने में शिकायत दी। पुलिस ने इसे लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 318 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सयाम कर रहे है।
वृद्ध से एक लाख 15 हजार नकद लूटे : गुमराह करके वृद्ध को लूटने का मामला शहर के मिस्किन टैंक परिसर में गुरुवार 5 जून की दोपहर 2 बजे सामने आया। इसे लेकर भंडारा के सहकार नगर निवासी रमेश रघुनाथलाल पुरुषार्थी (68) की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
रमेश पुरुषार्थी यह अपने एक्टिवा वाहन क्रमांक एमएच-36/ एके-6873 से मिस्किन टैंक स्थित एचडीएपसी बैंक में रुपए निकालने के लिए गए थे। इस दौरान एक लाख 15 हजार रुपए निकालकर मोपेड वाहन पर थैली रखी। थैली में एचडीएफसी बैंक का एक चेक, बैंक आफ इंडिया के तीन चेक, नागपुर नागरी सहकारी पत संस्था का एक चेक था। रुपयों से भरी थैली एक्टिवा गाड़ी के हुक में लटकायी और घर जाते समय मिस्किन टैंक गार्डन के पास जामुन खरीदी करने के लिए गाड़ी रोकी। इसी समय किसी ने सड़क पर आपके 10 व 20 रुपयों के नोट पड़े होने की बात कही। रमेश ने रुपए मेरे नहीं है कहते हुए रुपए उठाकर जामुन विक्रेता महिला को दिए। इसी समय किसी बदमाश ने मौके का फायदा उठाकर रुपए लेकर भाग गया।
यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। दो अज्ञात आरोपी दोपहिया बजाज पल्सर वाहन क्रमांक एमएच-14/ एवाई-0061 से जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रकरण में भंडारा पुलिस ने धारा 303 (2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक चोपकर कर रहे हैं।
Created On : 7 Jun 2025 3:29 PM IST