प्रशिक्षण कार्यक्रम: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित तीन दिवसीय एफ.पी.ओ. प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित तीन दिवसीय एफ.पी.ओ. प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित तथा स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति (एस.वी.एस.एस.), भोपाल के सहयोग से एफ.पी.ओ. के निदेशकों, सीईओ और अकाउंटेंट के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम "समझौता ज्ञापन" के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें कृषि संकाय, आर.एन.टी.यू. द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि संकाय के डीन प्रो. एच.डी. वर्मा द्वारा स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने भारतीय कृषि की भूमिका और एफ.पी.ओ. एवं एनजीओ की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आर.पी. दुबे ने “भारत में खाद्य सुरक्षा” पर विचार व्यक्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय कृषि तकनीकों और बदलते पर्यावरणीय परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋषिकेश मंडलोई, सहायक प्रोफेसर, कृषि संकाय द्वारा किया गया तथा एस.वी.एस.एस. के निदेशक जयंत डे ने एफ.पी.ओ. के गठन और इसके वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। पहले दिन के तकनीकी सत्र में आसीम श्रीवास्तव ने टैली में एफपीओ लेखांकन पर प्रशिक्षण दिया, सीए अभिजीत रघुवंशी ने ऑडिट, लाभ और कराधान पर सत्र लिया तथा जयंत डे ने आरओसी वार्षिक अनुपालन पर व्याख्यान दिया। दूसरे दिन प्रीति धुर्वे ने एमआईएस पोर्टल पर प्रशिक्षण दिया, राजेंद्र सिंह गहलोत ने व्यवसाय योजना 2025-26 पर बात की, डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सतत कृषि प्रथाओं पर जानकारी दी, डॉ. धीरेंद्र सिंह ने फसल अवशेष प्रबंधन पर चर्चा की तथा मनोज कुमार ने जैविक प्रमाणीकरण प्रक्रिया पर प्रशिक्षण प्रदान किया।

तीसरे दिन आरएनटीयू के एडमिशन सेल से अक्षत शुक्ल ने विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों ने पॉलीहाउस, क्रॉप कैफेटेरिया, खाद्य प्रसंस्करण केंद्र, कस्टम हायरिंग सेंटर तथा एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन (इन्क्यूबेशन सेंटर) का भ्रमण किया। कार्यक्रम के अंत में एस.वी.एस.एस. के निदेशक श्री सुजॉय आईच ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और आयोजन टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एफपीओ से जुड़े पेशेवरों को नवीनतम तकनीकी ज्ञान और प्रबंधन कौशल से सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

कार्यक्रम के समापन पर एस.वी.एस.एस. के निदेशक सुजॉय आईच ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और सहायक स्टाफ का आभार व्यक्त किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एफपीओ के निदेशकों और कृषि क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों के लिए तकनीकी ज्ञान और प्रबंधन कौशल बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।

Created On :   5 Jun 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story