भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राकांपा मुखिया पर कसा तंज - दूसरे को अध्यक्ष बनने नहीं देंगे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राकांपा मुखिया पर कसा तंज -  दूसरे को अध्यक्ष बनने नहीं देंगे
बावनकुले ने कहा कि रयत शिक्षा संस्था को कर्मवीर भाऊराव पाटील ने शुरु किया था। लेकिन पवार ने रयत शिक्षा संस्था का अध्यक्ष बनने के लिए संस्थान का संविधान ही बदल दिया था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के इस्तीफा वापस लेने के फैसले पर तंज कसा है। सोमवार को पुणे में बावनकुले ने कहा कि मुझे 100 प्रतिशत विश्वास था कि पवार दूसरे किसी नेता को राकांपा अध्यक्ष नहीं बनने देंगे। पवार के इस्तीफे को लेकर राकांपा के भीतर तीन दिनों तक चला एपिसोड एक स्क्रिप्ट थी। इस स्क्रिप्ट के बारे में सभी को पहले से पता चल गया था। पत्रकारों से बातचीत में बावनकुले ने कहा कि रयत शिक्षा संस्था को कर्मवीर भाऊराव पाटील ने शुरु किया था। लेकिन पवार ने रयत शिक्षा संस्था का अध्यक्ष बनने के लिए संस्थान का संविधान ही बदल दिया था। पवार कई शिक्षा और सहकारिता संस्थानों का अध्यक्ष बनने के लिए संबंधित संस्था का संविधान बदल चुके हैं। पवार ने 50 साल खपा कर राकांपा बनाई है। ऐसे में वे दूसरे के लिए कैसे राकांपा का अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं। बावनकुले ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार को हमने कोई ऑफर नहीं दिया था। मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अजित भाजपा के संपर्क में नहीं हैं। उन्हें केवल बदनाम करने की साजिश रची गई थी।

Created On :   8 May 2023 9:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story