कूलर का स्पर्श होते ही लगा करंट, बुजुर्ग की मृत्यु

कूलर का स्पर्श होते ही लगा करंट,  बुजुर्ग की मृत्यु
टीवी शुरू करने के चक्कर में गई जान

डिजिटल डेस्क, चिमूर (चंद्रपुर) । कूलर का करंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक का नाम गांधी वार्ड निवासी दौलत विठोबा सातपुते (65) है। सुबह दौलत टीवी शुरू करने गए तो पास रखे कूलर से स्पर्श हो गया । करंट लगने से दौलत जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। बता दें कि रविवार की रात कूलर का करंट उनकी पत्नी को भी लगा था इसलिए उसने सोमवार को कूलर सुधारने की बात पत्नी से कही थी। सोमवार की सुबह स्नान के बाद टीवी शुरू करने के लिए बोर्ड के पास गए तो टीवी की पिन को बोर्ड में लगाते समय उनका हाथ कूलर को छू गया और करंट लगते ही जमीन पर गिर पड़े। परिजन तत्काल उपजिला अस्पताल ले गए किंतु चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच चिमूर पुलिस कर रही है।

Created On :   9 May 2023 1:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story