Chandrapur News: चंद्रपुर में पति के सामने ही महिला को घसीटकर ले गया बाघ

चंद्रपुर में पति के सामने ही महिला को घसीटकर ले गया बाघ
  • निराई में मग्न थी महिला, अचानक बाघ ने किया हमला
  • {चंद्रपुर जिले में एक और कृषक परिवार ने खोया अपने परिजन को

Chandrapur News चंद्रपुर जिले की चिमूर तहसील अंतर्गत लावारी गांव में एक हृदयविदारक घटना में बाघ के हमले से विद्या कैलास मसराम (50) की मौके पर ही मौत हो गई। यह हमला उस वक्त हुआ जब विद्या खेत में फसल की निराई कर रही थीं।

घटना सुबह करीब 10 बजे की है। विद्या अपने पति कैलास मसराम के साथ पास के आसुराम सुखदेव के ठेके के खेत में काम कर रही थी। कैलास खाद लेने खेत से बाहर निकला ही था कि खेत किनारे की झाड़ियों से अचानक बाघ ने हमला कर दिया। विद्या की गर्दन पर झपटते हुए, बाघ ने कुछ ही क्षणों में उसकी जान ले ली।

चीखता रह गया पति

हमले के समय पति कैलास ने मौके पर पहुंचकर चीख-पुकार की, लेकिन तब तक बाघ झाड़ियों में गायब हो चुका था। शोर सुनकर अन्य किसान भी दौड़े, और तुरंत भिसी पुलिस स्टेशन व वन विभाग को सूचना दी गई।

वन विभाग के अधिकारी किशोर देउरकर और पुलिस मौके पर पहुंचे। पंचनामा के बाद शव को चिमूर उपजिला अस्पताल भेजा गया।

ग्रामीणों की मांग : बाघ को पकड़ो या बस्ती खाली कराओ!

घटना के बाद लावारी और आसपास के गांवों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने या इलाके से हटाने की मांग की है। कई ग्रामीणों ने कहा कि हम अपनी जान हथेली पर रखकर खेती कर रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि जंगल से सटे गांवों में रक्षक पंक्तियाँं, चौकसी गश्त और अलर्ट सिस्टम विकसित करे।”

बढ़ती बाघ संख्या और वन सीमाओं के भीतर मानव गतिविधियों के चलते मानव-वन्यजीव संघर्ष अब गंभीर यदि वन विभाग ने ठोस और दीर्घकालिक उपाय नहीं किए तो यह संघर्ष और भी खतरनाक रूप ले सकता है ।

10 लाख की दी सहायता राशि

वन विभाग ने मृतक के पति को ₹50,000 की तत्काल सहायता और ₹10 लाख का चेक सौंपा। इसके बावजूद ग्रामीणों में गुस्सा और डर दोनों स्पष्ट है।

जनवरी से अब तक 31 लोग गंवा चुके जान

जनवरी से अब तक 31 लोग वन्यजीवों के हमलों में जान गंवा चुके हैं

इनमें 29 बाघ, 1 हाथी और 1 भालू के हमले में जान गई

चंद्रपुर की कई तहसीलें घने जंगलों से घिरी हुई हैं, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष दिन-ब-दिन बढ़ रहा है

Created On :   19 Sept 2025 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story