- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चाचा की आंखों के सामने भतीजे को उठा...
Chandrapur News: चाचा की आंखों के सामने भतीजे को उठा ले गया था तेंदुआ, जंगल में मिला शव

- वन विभाग ने लगाए 2 ट्रैप और 1 लाइव कैमरा, बढ़ायी गश्त
- महाप्रसाद लेकर लौट रहे थे चाचा और सात वर्षीय भतीजा
Chandrapur News सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र के नवरगांव उपक्षेत्र के नियतक्षेत्र नाचनभट्टी में सार्वजनिक गणेश मंडल से महाप्रसाद लेकर लौट रहे चाचा-भतीजे पर तेंदुए ने अचानक हमला किया और बच्चे को जबड़े से उठाकर गडबोरी गांव की पहाड़ी क्षेत्र के जंगल की ओर घसीटकर ले गया था। इस घटना के दूसरे दिन शुक्रवार, 19 सितंबर की सुबह में जंगल में बच्चे का शव मिलने से गांव में शोक की लहर फैली है। मृतक का नाम गडबोरी निवासी प्रशील बबन मानकर (7) है। इस घटना के साथ इस वर्ष जनवरी से अब तक वन्यजीवों के हमले में 32 लोगों की मृत्यु हुई है।
लगातार वन्यजीवों के हमले की घटनाओं से संतप्त ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ भारी रोष जताया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार,18 सितंबर को 7 वर्षीय प्रशील मानकर अपने चाचा के साथ नाचनभट्टी गांव में सार्वजनिक गणेश मंडल द्वारा स्थापित गणेश मूर्ति के दर्शन व महाप्रसाद लेकर घर की ओर लौट रहा था, तभी अचानक चाचा-भतीजे पर तेंदुए ने हमला किया और 7 वर्षीय प्रशील को जबड़े से उठाकर गडबोरी गांव के पहाड़ी क्षेत्र के पास जंगल की ओर घसीटकर ले गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च आपरेशन शुरू किया। किंतु रात हो जाने की वजह से सर्च आपरेशन रोक दिया।
दूसरे दिन 19 सितंबर की सुबह में सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र अधिकारी अंजलि सायंकार, नवरगांव के क्षेत्र सहायक एस.बी. उसेंडी, नाचनभट्टी के वनरक्षक सज्जन पारेकर, अधिनस्त परिक्षेत्र के वन कर्मचारी और रैपिड रिस्पांस यूनिट (आरआरयू) टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस घटना की सूचना संभागीय कार्यालय को देने पर ब्रह्मपुरी वनविभाग के सहायक वनसंरक्षक एम.बी. गायकवाड, ब्रह्मपुरी वन विभाग के सहायक वनसंरक्षक (प्रादेशिक व वन्यजीव) अरविंद जेे घटनास्थल पहुंचे। लेकिन यहां ग्रामीणों के रोष को देखते हुए पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पश्चात थानेदार कांचन पांडे, एपीआई ठवकर अपने दल बल के साथ पहुंचे और जांच की। घटनास्थल पर मुआयना करने पर यहां मौके पर 2 ट्रैप और 1 लाइव कैमरा लगाया गया है। इस समय वन विभाग की ओर से मृतक के पिता बबन दिवाकर मानकर को आर्थिक मदद के रूप में 25 हजार नकद और 9 लाख 75 हजार रुपये का चेक तत्काल दिया है। इस परिसर में क्षेत्रीय कर्मचारी और आरआरयू सिंदेवाही की टीम ने गश्त बढ़ाकर जनजागरण शुरू किया है।
जनवरी से अब तक 32 हुए वन्यजीव का शिकार : चंद्रपुर जिले में इस वर्ष जनवरी से अब तक 32 लोग वन्यजीव का शिकार हो चुके हंै। इसमें 29 बाघ, एक तेंदुआ, एक भालू और एक हाथी का शिकार हुआ है। जिले के अनेक गांव जंगल से सटे होने के कारण जानवर रिहायशी क्षेत्र में आ जाते है और इस प्रकार की घटनाएं हो जाती है। वनविभाग ने गांव के पास गश्त बढ़ाकर नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
Created On :   20 Sept 2025 5:48 PM IST