- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम गैस कटर से...
Chandrapur News: बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम गैस कटर से काटकर 10 लाख उड़ाए

- घुग्घुस-पांढरकवड़ा महामार्ग के एटीएम में लगायी सेंध
- बोलेरो से आए थे शातिर चोर
Chandrapur News घुग्घुस से सटे पांढरकवड़ा गांव में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) के एटीएम में अज्ञात चोरों ने फिल्मी अंदाज में सेंध लगाते हुए करीब ₹10 लाख से अधिक की रकम चोरी कर ली। यह वारदात 15 सितंबर की तड़के घटी, जिसने न सिर्फ बैंक प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि पुलिस और प्रशासन को भी चौकन्ना कर दिया है। इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि बिना उचित सुरक्षा के एटीएम केंद्र अपराधियों के लिए आसान लक्ष्य बनते जा रहे हैं। यह सिर्फ बैंक की लापरवाही नहीं, बल्कि आम नागरिकों की जमा पूंजी की सुरक्षा पर भी खतरा है।
जांच में जुटीं पुलिस की टीमें : घटना की जानकारी मिलते ही घुग्घुस पुलिस, चंद्रपुर डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बैंक मैनेजर द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
लापरवाही का नतीजा : गौर करने वाली बात यह है कि इस एटीएम पर पहले भी चोरी के प्रयास हो चुके हैं, जिसके बाद पुलिस ने बैंक को 24 घंटे सुरक्षा गार्ड रखने की सलाह दी थी, लेकिन बैंक प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। नतीजा दोबारा सेंधमारी और करोड़ों की क्षति।
Created On :   16 Sept 2025 6:14 PM IST