Chandrapur News: चालक ने नहीं रोकी बस, संतप्त विद्यार्थी सीधे जा धमके ब्रह्मपुरी डिपो

चालक ने नहीं रोकी बस, संतप्त विद्यार्थी सीधे जा धमके ब्रह्मपुरी डिपो
  • ड्राइवर और कंडक्टर बस नहीं रोकते
  • विद्यार्थियों को शिक्षा में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा

Chandrapur News नागभीड़-नागपुर महामार्ग पर स्थित बाम्हणी गांव में सुपर और साधारण बसों के स्टॉप की मंजूरी होने के बावजूद ड्राइवर और कंडक्टर बसें नहीं रोकते। इससे विद्यार्थियों को शिक्षा में भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसी समस्या को लेकर 11 सितंबर को बाम्हणी के विद्यार्थियों ने ब्रह्मपुरी बस डिपो में पहुंचकर विरोध दर्ज कराया।

नागभीड़ से लगभग 6 किमी दूर स्थित बाम्हणी गांव के कई छात्र-छात्राएं प्रतिदिन नागभीड़ जाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। नियमित बस स्टॉप पर बस न रुकने से उन्हें स्कूल देर से पहुंचना पड़ता है। कई बार सांसद के पत्र और अनुमति के बावजूद बसें नहीं रुकती। इससे तंग आकर विद्यार्थियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ. सतीश वारजूकर के मार्गदर्शन में ब्रह्मपुरी डिपो पहुंचकर डिपो मैनेजर से मुलाकात की और साधारण व सुपर बसें बाम्हणी में अनिवार्य रूप से रोकने की मांग रखी।

डिपो मैनेजर ने विद्यार्थियों की मांग को स्वीकार कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस तहसील अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, अमृत शेंडे, प्रदेश युवक कांग्रेस सहसचिव अमोल वानखेडे, संजय माकोडे, हरीष मुले, चेतन भोयर, नितेश ठाकरे, विजय शेंडे सहित आशीष नरुले, विद्या शेंडे, सुचिता घ्यार, श्रद्धा भोयर, यश गायकवाड व अन्य विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   12 Sept 2025 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story