- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- बी.एस. इस्पात कंपनी के खिलाफ होगी...
Chandrapur News: बी.एस. इस्पात कंपनी के खिलाफ होगी एमपीआईडी एक्ट के तहत कार्रवाई

- सैकड़ों करोड़ का महाघोटाला आया सामने
- कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत वरोरा थाने में दर्ज
Chgandrapur News चंद्रपुर के वरोरा तहसील अंतर्गत ग्राम सालोरी येन्सा स्थित मेसर्स बी.एस.इस्पात कंपनी ने कोल सप्लाय के नाम पर सैकड़ों करोड़ का महाघोटाला सामने आने के बाद चंद्रपुर आर्थिक अपराध शाखा ने महाराष्ट्र प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपॉजिटर्स (एमपीआईडी) एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी की है। आर्थिक अपराध शाखा के अनुसार यह कार्रवाई 2 दिन बाद शुरू की जाएगी।
जिले के अरमैको कंपनी के संचालक शेखर रामकुमार लोहिया ने इस कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत वरोरा थाने में दर्ज करवायी है जिसके आधार पर पुलिस ने कंपनी के संचालक भवानीप्रसाद मिश्रा, आशीष पंडित, आदित्य मल्होत्रा तथा कंपनी के सीएफओ सागर कासनगोट्टुवार के खिलाफ भादंवि की 420, 406, 465, 467, 468 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके पूर्व 23 जुलाई को नागपुर के सोनेगांव स्थित रोहित आर्यरन एंड स्टील प्रा.लि. कंपनी ने वरोरा थाने में 3 करोड़ 96 लाख के धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इस आधार पर वरोरा पुलिस ने आरोपी कंपनी और उपाध्यक्ष सागर कासनगोट्टूवार के खिलाफ बीएनएस की धारा 3 (5), 316 (5) और 318 (4) के तहत मामला दर्ज किया था। ज्ञात हो कि वरोरा थाने में दर्ज दो अपराधिक मामलों के अलावा वणी थाने में कपंनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है जिसकी जांच ईडी ने की थी। इससे पहले भी बी.एस. इस्पात कंपनी के खिलाफ इसी तरह की धोखाधड़ी मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और उन मामलों का निपटारा भी अभी तक नहीं हो पाया है। बी.एस.इस्पात कंपनी का व्यापारियों को झांसा देने का गोरखधंधा ही बन चुका है।
हेराफेरी का मामला सदन में गूंंजा था : यवतमाल जिले के मुकुटबन स्थित बीएस इस्पताल कोल मांइस में 40 हजार मीट्रिक टन कोयले की हेराफेरी का मामला उजागर होने के बाद 2024 के मानसून सत्र में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार, सुनील केदार और सुभाष धोटे ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाया था। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश देकर इसका लिखित रूप से जवाब दिया था। उसी प्रकार शिंदे सरकार के मंत्री दादा भुसे ने विधानसभा में बताया था कि मामले की सख्ती से जांच होगी और गड़बड़ी की सख्ती से जांच की जाएगी। गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी किंतु इसके बाद वर्ष 2025 के 23 जुलाई और सितंबर में भी करोड़ों के महाघोटाले उजागर होने से साफ होता है कि कंपनी अपने रसूख के बल पर सभी कुछ "मैनेज' कर रही है। कंपनी के घोटालों की जांच चंद्रपुर आर्थिक अपराध शाखा द्वारा किये जाने पर यह घोटाला हजार करोड़ से अिधक होने का अनुमान है क्योंकि अब तक अनेक कंपनियों ने एक नंबर के पैसों का ब्यौरा दिया है किंतु दो नंबर का पैसा देकर जिन्होंने कोल सप्लाय का आर्डर दिया है। उसका अब तक उल्लेख नहीं हुआ है।
ईडी जांच हुई, अब सीबीआई जांच की संभावना : विशेष सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई द्वारा जांच की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। इसके पहले ही ईडी द्वारा इस मामले की जांच हो चुकी है।
दो दिन बाद होगी जांच शुरू : मैं अभी बाहर हूं और दो दिनों बाद बीएस इस्पात कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की जाएगी। -एपीआई सचिन यादव,
चंद्रपुर आर्थिक अपराध शाखा : आगे की जांच आर्थिक अपराध शाखा करेगी
वरोरा थाने में दर्ज दो एफआईआर में करोड़ों के मामले होने की वजह से वरोरा पुलिस ने बीएस इस्पात कंपनी के खिलाफ अपराध दर्ज कर इस मामले को आगामी जांच के लिए चंद्रपुर आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया है। -अंजिक्य तांबडे, थानेदार वरोरा
Created On :   11 Sept 2025 3:49 PM IST