- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- कोयला खदान में ब्लास्टिंग, दहशत में...
कोयला खदान में ब्लास्टिंग, दहशत में किसान

डिजिटल डेस्क, माजरी(चंद्रपुर) माजरी-वेकोलि माजरी में खुली कोयला खदान में ब्लास्टिंग के बाद क्षेत्र के खेतों में बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं। इससे किसानों व खेतों में काम कर रहे खेतिहर मजदूरों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। इस खदान के विस्तारित क्षेत्र में कोयला उत्खनन का काम चल रहा है। इसके लिए रोजाना शाम 4 बजे के करीब खदान में बड़े-बड़े धमाके किए जा रहे हैं। खेतों में ग्रीष्म सीजन के काम चल रहा है।
खेत मालिक खुद मजदूर के साथ खेतों में काम कर रहे हैं। खदान से सटे माजरी, कुचना, पाटाला, नगलोंन, पलसगांव के गांवों की बस्ती है। इसी बीच रविवार 7 मई की दोपहर करीब 4 बजे वेकोलि की ओर से विस्फोट किया गया। इस विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि विस्फोट के बाद खदान से निकले बड़े पत्थर कोराडी नाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 930 को पार कर अरुण महतालेे के खेत में जा गिरे। उनके खेत में एक फीट गहरा गड्ढा हो गया। इस दौरान खेत मालिक खेत में मौजूद था। गनीमत रही कि इस घटना में किसान बाल-बाल बच गया। आरोप है कि विस्फोट के संबंध में जनप्रतिनिधियों और प्रभावित ग्रामीणों द्वारा वेकोलि को बार-बार लिखित और मौखिक सूचना दिए जाने के बावजूद वेकोलि दिनदहाड़े उच्च तीव्रता के विस्फोट करता रहता है। जबकि नियमों के अनुसार सुरक्षा सावधानी के साथ ब्लास्टिंग करना आवश्यक है, क्योंकि इस तरह की कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है और क्षेत्र के किसानों ने मांग की है कि लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले संबंधित वेकोलि के अधिकारियों के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज करने की मांग किसान और खेतिहर मजदूरों ने की है।
Created On :   9 May 2023 1:36 PM IST