बोरवेल खुदाई करने वाले पर मामला दर्ज

बोरवेल खुदाई करने वाले पर मामला दर्ज
ग्रीष्मकाल में लगी है रोक

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। उत्तम नगर बंगाली कैंप में सड़क पर महानगर पालिका से अनुमति लिए बिना बोरवेल की खुदाई कराने वाले और ठेकेदार दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । मनपा के उपद्रव जांच दल को सूचना मिली कि उत्तम नगर में अवैध बोरवेल का काम चल रहा है। इस आधार पर निरीक्षण करने पर यह पाया गया कि खोबरागड़े के देशी शराब की दुकान के निकट महानगर पालिका से पूर्व अनुमति लिए बिना सार्वजनिक सड़क पर बोरवेल का कार्य शुरू किया गया है। बोरवेल का अवैध रूप से काम किए जाने के कारण सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में काम बंद कर दिया गया और बोरवेल कराने वाले दुकानदार और ठेकेदार के खिलाफ मनपा ने रामनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

चंद्रपुर शहर में पहले ही जलसंकट की स्थिति है। इस वजह से एक दिन के अंतराल में शहर वासियों को पेयजलापूर्ति की जा रही है। शहर में जगह-जगह बनाए गए बोरवेल के माध्यम से पानी के अधिक दोहन की वजह से शहर के भूगर्भ का जलस्तर काफी घट चुका है। इसके अलावा कुछ उद्योगों द्वारा भी जमीन के पानी को उपर लाकर बहाया जाता है जिससे भूगर्भ का जलस्तर प्रभावित होता है। शहर में पहले की खुदाई किए बोरवले की वजह से शहर के भूगर्भ का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है। इस वजह से महानगर पालिका लगातार प्रयास कर रही है कि शहर में नए बोरवेल की खुदाई न हो सके। इसके बावजूद शहर में चोरी छुपे विशेष रूप से रात के समय बोरवेल की खुदाई की जाती है। इसी प्रकार महानगर पालिका के संबंधित विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ठेकेदार और बोरवेल कराने वाले पर मामला दर्ज किया है। जिनके पास पहले से कुएं और बोरवेल है उन्हंे रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य है। ऐसा न करने वालों के खिलाफ 20 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है।

Created On :   16 May 2023 4:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story