- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- जंगल से सटे खुले कुएं में गिरे...
Chandrapur News: जंगल से सटे खुले कुएं में गिरे तेंदुए के शावक का किया रेस्क्यू

- खेत गए किसान को शावक दिखते ही वन विभाग को किया सूचित
- मेडिकल जांच कर छोड़ा जंगल में
Chandrapur News विश्वप्रसिद्ध ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के बफर जोन तथा जिले के जंगल और जंगल से सटे खेत के खुले कुएं बाघ और तेंदुआ जैसे जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। मंगलवार को ताड़ोबा बफर जेान के भादुर्णा गांव के कुएं में तेंदुए का शावक गिर पड़ा। ताड़ोबा रेस्क्यू दल के कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए के शावक की जान बचाने में सफल रहा और मेडिकल जांच के बाद उसे जंगल में आजाद कर दिया। ताड़ोबा तथा जिले के जंगल में स्थित कुएं कृषि तथा किसानों के लिए मुख्य जलस्रोत है किंतु यह कुएं कई बार उस परिसर के जंगली जानवरों के लिए दुखद घटना का कारण बन जाते हंै। खुला कुआं, सूखा कुआं, पानी से भरे कुएं इन जानवरों के लिए खतरनाक साबित होते हंै। ताड़ोबा बफर जोन में मूल तहसील के भादुर्णा गांव के एक कुएं में एक तेंदुए का शावक गिर पड़ा।
जिस किसान के खेत में कुआं था उस किसान ने मूल बफर के वनपरिक्षेत्र अधिकारी राहुल कारेकर को घटना की सूचना दी कि तेंदुए का एक शावक कुएं में गिर गया है और काफी तकलीफ में है। इसलिए रेस्क्यू टीम को तत्काल भेजे। रात के समय अथवा तड़के तेंदुए का शावक अचानक 40 फीट गहरे और पानी से भरे कुएं में गिर गया था। कुएं की गहराई को देखते हुए शावक को बचाना कठिनाई भरा काम था । इसलिए अपनी जान बचाने के लिए शावक कुएं के पानी में तैरने के लिए भरसक प्रयास कर रहा था। ताडोबा रैपिड रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची और एक चारपाई की मदद से शावक को सहारा दिया।
सहारा मिलने से शावक को तैरने में आसानी हुई। पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. रविकांत खोबरागडे और रैपिड रेस्क्यू टीम, ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प और उनकी टीम ने कैच पोल की मदद से शावक को सुरक्षित रुप से कुएं से बाहर निकाला और डॉ. रविकांत खोबरागडे ने उसकी मेडिकल जांच के बाद तेंदुए को जंगल में आजाद कर दिया। इस कार्य में ताडोबा रैपिड रेस्क्यू टीम के सदस्य अजय मराठे, योगेश लकडे, प्रफुल वाटगुरे, गुरुनानक ढोरे, विकास ताजने, दीपक टेंभुर्णे, वसीम शेख, अमोल कोरपे, अक्षय दांडेकर और मूल बफर रेंज के सभी अधिकारी, कर्मचारी प्रयासरत रहे।
Created On :   2 May 2025 3:54 PM IST