- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- वनपरिक्षेत्र कार्यालय में लगी आग,...
Chandrapur News: वनपरिक्षेत्र कार्यालय में लगी आग, दस्तावेजों के साथ बोलेरो जलकर खाक

- दमकल वाहन न पहुंचने से उठ रहे सवाल
- कर्मचारियों ने मशक्कत कर पाया आग पर काबू
Chandrapur News वनविभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में पिछले कुछ दिनों से छोटी-बड़ी आग लग रही है। रविवार की रात में वहां पार्क चौपहिया में अचानक आग लग गयी। वन कर्मचारियों ने आग को नियंत्रित कर लिया जिससे भारी हानि टल गयी। लगी आग को देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
दिलचस्प बात यह है कि जो आग लगी है उसका संबंध उस स्थान पर कार्यरत क्षेत्र सहायक विकास शिंदे से है। उल्लेखनीय है कि उनके कार्यालय के दस्तावेज और अन्य सामग्री में आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए बुलाई गई नगर पालिका की दमकल गाड़ी नहीं पहुंची। घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने पानी मारकर आग बुझाई। जिसमें एमएच 32-5437 बेलोरो चौपहिया जलकर खाक हो गयी। यह वाहन विकास शिंदे का है आग लगने के घटना की शुरुआत 12 अप्रैल की दोपहर 12.30 बजे से शुरु हुई है। इसमें पहली घटना में वनविभाग के गोदाम में आग लगी। बाद में बीच-बीच में आग लगती रही जिसमें लकडी, कार्यालय रिकार्ड, रुम के कागजाद, फाईल, सीमेंट बैग, खाली ऑइल पेंट के डिब्बे, ब्रश के साथ अन्य सामग्री जो शिंदे से संबंधित है जलकर खाक होने की चर्चा शहर में है।
इस स्थिति के कारण विकास शिंदे हताश हो गए हैं। उनसे इस बारे में पूछे जाने पर उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कहा, "मैंने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया है।' उन्होंने कहा कि इस घटना से वे परेशान हैं। इस घटना से वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और आसपास के लोग दहशत में हैं। इस घटना के पीछे कौन है इसकी जांच कर रहे हैं। इस आग के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। थानेदार लता वाढिवे के मार्गदर्शन में जांच जारी है।
Created On :   6 May 2025 3:27 PM IST