सभी विभाग समन्वय के साथ काम करे तो समस्या होगी दूर

सभी विभाग समन्वय के साथ काम करे तो समस्या होगी दूर
मुनगंटीवार ने कहा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। कुछ ही दिनों में खरीफ सीजन शुरू होने वाला है। इसलिए किसी भी सूरत में बीज की कमी न होने दें, अगर नकली बीज बोए गए तो किसान का पूरा साल बर्बाद हो जाता है। जिले में नकली बीजों की एंट्री, ट्रांसपोर्टेशन और बिक्री न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं चौकस रहे। यह मत सोचिए कि सिर्फ एक खरीफ सीजन की समीक्षा बैठक से समस्या का समाधान हो जाएगा बल्कि विभाग को समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए होगा समस्याओं का हल निकाला जा सके और किसानों को राहत दी जा सके, ऐसे निर्देश पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने प्रशासकीय अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि, कृषि क्षेत्र में अधिक कार्य करने की क्षमता रखते हुए जिले का सूचकांक बढ़ाया जाए। ऐसा प्रस्ताव राज्य स्तर पर प्रस्तुत किया जाना चाहिए। संबंधित विभाग इस बात का ध्यान रखे कि किसानों में अपने विभाग के प्रति रोष न रहे। साथ ही जय किसान मिशन के तहत पालकमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी अपने जिले को प्रदेश में अग्रणी बनाने के लिए एकजुट प्रयास करें। बेहद महत्वपूर्ण मौसम में किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिए। वे कृषि विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खरीफ सीजन पूर्व समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। इस अवसर पर विधायक सुधाकर अडबाले, जिलाधिकारी विनय गौड़ा जीसी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉनसन, देवराव भोंगले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी भाऊसाहेब बी-हाटे, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन प्रणाली की परियोजना निदेशक प्रीति हिरुलकर, कृषि विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण दोडके के साथ तहसील कृषि अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

धान उत्पादक किसानों को 15 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस: वर्ष 2022-23 में निजी बैंक ने बहुत कम फसल ऋण आवंटित किया है तुरंत उनके बैंक में सरकारी खाते को वापस लें और इसे एक राष्ट्रीयकृत बैंक में स्थानांतरित करें। फसल ऋण वितरण को लेकर किसानों को परेशानी न हो। राज्य सरकार ने दो हेक्टेयर तक के धान किसानों को 15 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर बोनस देने का फैसला लिया है। इसके लिए अधिक से अधिक धान किसानों को पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें। किसानों को बोनस के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Created On :   9 May 2023 3:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story