कार से शराब ले जा रहे आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

कार से शराब ले जा रहे आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
10 लाख 14 हजार का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। कार से अवैध तरीके से शराब ले जा रहे दो लोगों को सावली पुलिस ने थाने के सामने रोक कर गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार सावली पुलिस ने थाने के सामने नाकाबंदी की। इस बीच संदेहास्पद वाहन क्रं. मएएच 27 एआर 9531 के आते ही उसे रोककर तलाशी ली तो वाहन में देसी शराब की 44 पेटी बरामद हुई जिसकी कीमत 10 लाख 14 हजार मूल्य बताई जा रही है। पुलिस ने माल जब्त कर आरोपी तुकुम चंद्रपुर निवासी अतुल संजय सूर्यवंशी (29), आसिफ जमाल शेख (33) को गिरफ्तार कििया है। जबकि व्याहडा बु. निवासी महेश गड्डमवार फरार बताया जा रहा है। कार्रवाई में 10 लाख 14 हजार मूल्य की 44 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में तुकुम चंद्रपुर निवासी अतुल संजय सूर्यवंशी (29), आसिफ जमाल शेख (33) शामिल हैं। वहीं व्याहडा बु. निवासी महेश गड्डमवार की तलाश सावली पुलिस कर रही है। कार्रवाई सावली के थानेदार आशीष बोरकर के मार्गदर्शन में सावली के पीएसआई मडावी, खरकाते, धीरज, निलेश, महिला कर्मचारी विशाखा आदि ने की है।

Created On :   11 May 2023 5:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story