प्रशासन की तैयारी: चंद्रपुर जिले के 35 केंद्रों पर होगी धान की खरीदी

चंद्रपुर जिले के 35 केंद्रों पर होगी धान की खरीदी
जिलाधिकारी ने की ऑनलाइन पंजीयन करवाने की अपील

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । केंद्र सरकार के समर्थन मूल्य खरीदी याेजना अंतर्गत राज्य सरकार के माध्यम से आदिवासी विकास महामंडल धान की खरीदी करता है। जिलाधिकारी विनय गौडा के आदेश पर सीजन 2023-24 के लिए आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था के कुल 34 व आदिवासी विकास महामंडल के 1 ऐसे कुल 35 केंद्र पर धान खरीदी की जाएगी। इसलिए जिलाधिकारी ने किसानों से आनलाइन पंजीयन की अपील की है। क्योंकि इन केंद्रों पर धान बिक्री के लिए आने के पूर्व सरकारी पोर्टल पर आनलाइन पंजीयन आवश्यक है। जिले के किसानों से पास के आदिवासी विकास महामंडल अथवा आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था के खरीदी केंद्र में जाकर आनलाइन पंजीयन, बैंक खाते का केवाईसी करना आवश्यक है। इसलिए किसान जल्द से जल्द सरकार के पोर्टल पर आनलाइन पंजीयन करा केंद्र सरकार के समर्थन मूल्य खरीदी याेजना का लाभ ले ऐसी अपील महाराष्ट्र राज्य सहकारी आदिवासी विकास महामंडल के चंद्रपुर प्रादेशिक कार्यालय ने की है।

Created On :   27 Oct 2023 12:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story