- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- मादक पदार्थो की बिक्री और परिवहन...
मादक पदार्थो की बिक्री और परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें : जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में मादक पदार्थ वनस्पति गांजा की खेती, परिवहन अथवा बिक्री करते पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारी विनय गौडा ने दिए हैं। जिलास्तरीय नशा रोधी कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी बोल रहे थे। इस अवसर पर सहायक जिलाधिकारी मुरुगानंथम एम., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधू, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. महादेव चिंचोले, केंद्रीय अबकारी विभाग के अधीक्षक श्याम सोनकुसरे, डाक अधीक्षक गणेश सोनुने, अन्न व औषधि विभाग के सहायक आयुक्त उमाकांत बाघमारे, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अभिजीत लिचडे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी भाऊसाहेब ब-हाटे, शिक्षाधिकारी कल्पना चव्हाण आदि उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा, यदि जिले में मादक पदार्थ की खेती हो रही है तो कृषि विभाग कृषि सहायक के माध्यम से निरीक्षण करें। साथ ही गोपनीय तरीके से लोगों से इस बारे में जानकारी हासिल करते हुए शालेय स्तर पर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जनजागरण करना चाहिए। इसी तरह जिले में स्थित रासायनिक फैक्ट्रियों में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का उत्पादन न हो यह सुनिश्चित करना एवं बन्द फैक्ट्रियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं।
Created On :   9 May 2023 3:44 PM IST