अनुकम्पा तत्व पर नौकरी देने की मांग को लेकर मां-बेटे का अनशन

आश्वासन के बाद भी डटे

डिजिटल डेस्क, मूल( चंद्रपुर) । अनुकम्पा के आधार पर सेवाकाल के दौरान किसी कर्मी की मौत होने पर मृतक के परिवार के किसी सदस्य को आश्रित तत्व पर नौकरी में शामिल करने की मांग को लेकर चल रहे आमरण अनशन को संस्था के पदाधिकारियों ने भेंट दी। चर्चा होने के बाद भी अनशन शुरू रखा गया है।

शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा संचालित नवभारत कन्या विद्यालय में सिपाही पद पर कार्यरत मुनिम सिडाम का 24 अगस्त 2017 को निधन हुआ था। अनुकम्पा तत्व पर परिवार के किसी भी सदस्य को नौकरी देने हेतु पत्नी हर्षकला और पुत्र आकाश ने आमरण अनशन शुरू किया है। इस संबध मे विचार विमर्श करने हेतु विधान परिषद विधायक सुधाकर अडबाले, शि.प्र.म. के अध्यक्ष एड. बाबासाहेब वासाडे और पदाधिकारियों ने अनशन स्थल पर भेट दी। बैठक मे चर्चा की गई। दौरान संस्था अध्यक्ष वासाडे ने बताया की, अनुकम्पा तत्व पर संस्था मे नौकरी देने हेतु विद्यालय द्वारा शिक्षाधिकारी की ओर प्रस्ताव भेजा गया है,जो लंबित है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही मांग पूरी होगी, ऐसा अनशनकर्ताओं को लिखित आश्वासन देते हुए अनशन खत्म करने का बताया गया। अनशनकर्ताओं ने जब तक मांग पूर्ण नहीं होती तब तक अपना अनशन शुरु रखने का फैसला लिया है।

Created On :   9 May 2023 4:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story