कड़ी धूप में शिष्य की तलाश में भटक रहे शिक्षक

कड़ी धूप में शिष्य की तलाश में भटक रहे शिक्षक
टारगेट पूरा करने की जद्दोजहद

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। हिंदी, मराठी माध्यम की सरकारी स्कूलों के कक्षा चौथीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। अब कक्षा पांचवीं में प्रवेश दिलाने के लिए जिले के शिक्षक उमस भरी गर्मी में विद्यार्थियों के लिए दर-दर भटक रहे हैं क्योंकि हर शिक्षक को विद्यार्थियों का टारगेट मिला है, जिसे पूरा करना आवश्यक है। इसके लिए शिक्षक विद्यार्थी, अभिभावकों को अनेक प्रकार के प्रलोभन दे रहे हैं। जिले समेत राज्य भर में कान्वेंट संस्कृति का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। क्योंकि इन निजी शिक्षा संस्थाओं पर सरकारी विभाग का कोई प्रभाव नहीं होता है। इसलिए कान्वेंट में मनमानी की जाती है। जिले के अनेक निजी कान्वेंट में कक्षा पहली से कक्षा दसवीं और जूनियर काॅलेज तक की शिक्षा दी जा रही है। इसके चलते परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उनके ही शाला के विद्यार्थी अगली कक्षा में पहुंच जाते हैं। इसके चलते उन्हें विद्यार्थियों की चिंता नहीं होती है। इस कान्वेंट संस्कृति की वजह से मुख्य रूप से हिंदी, मराठी माध्यम के स्कूलों को विद्यार्थी तलाशना पड़ रहा है।

30 अप्रैल को शैक्षणिक सत्र समाप्त हो गया। इसके पूर्व कक्षा चौथीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए। वैसे तो कक्षा पांचवीं में प्रवेश के लिए कक्षा विद्यालयों ने पहले ही प्राथमिक पाठशालाओं से संपर्क कर रखा था। कक्षा पांचवीं में प्रवेश के लिए स्कूल बैग, किताब, काॅपी, आवागमन के लिए स्कूल बस आदि का प्रलोभन देकर विद्यार्थी, अभिभावकों को आकर्षित किया जा रहा है। इसके बावजूद सरकारी पाठशालाओं में विद्यार्थी संख्या कम होने की वजह से कक्षा पांचवीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का टोटा ही दिखाई दे रहा है किंतु संस्था संचालक द्वारा हर शिक्षक को टारगेट दिया गया है। अन्यथा उनकी नौकरी पर संकट आ सकता है। पिछले तीन दिनों से जिले में तेज धूप के बावजूद शिक्षक ग्रुप में विद्यार्थियों की तलाश कर रहे हैं।

Created On :   9 May 2023 4:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story