Chhindwara News: अब पूरे प्रदेश में नजर आएगा छिंदवाड़ा जिले का नवाचार

अब पूरे प्रदेश में नजर आएगा छिंदवाड़ा जिले का नवाचार
  • अब सभी जिलों में वॉश ऑन व्हील्स मॉडल होगा लागू
  • नवाचार के क्रियान्वयन हेतु एक संयोजित समिति का गठन किया गया है
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सोमवार को आदेश जारी कर दिया गया है।

Chhindwara News: जिले के ग्रामीण अंचलों में लागू वॉश ऑन व्हील्स नवाचार को अब पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। यानी छिंदवाड़ा जिले के इस मॉडल को प्रदेश के सभी जिलों में अपनाया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए एक प्रदेश स्तरीय समिति भी बनाई है जो जिले का भ्रमण कर इसे कैसे संचालित किया जा रहा है इसे जानेगी। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सोमवार को आदेश जारी कर दिया गया है।

वॉश ऑन व्हील्स में सेवा ग्रामीण क्षेत्रों के शौचालयों की साफ-सफाई को डिमांड और सेवा की अवधारणा पर संचालित करती है, जिससे स्वच्छता में सुधार के साथ रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले में वॉश ऑन व्हील्स नवाचार को शुरू किया गया है जिसमें एक दो पहिया वाहन में स्वच्छता संबंधी उपकरण रखकर शासकीय भवन स्कूलों में पहुंचकर शौचालय की सफाई करते है। इसके लिए पिछले दिनों एक मोबाइल एप भी बनाई है जिसके जरिए स्वच्छता साथी ऑन डिमांड पहुंचते है।

15 जुलाई के बाद पूरे प्रदेश में होगी लागू

नवाचार के क्रियान्वयन हेतु एक संयोजित समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत छिंदवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार करेंगे। समिति को 15 जुलाई तक मोबाइल एप निर्माण, प्रक्रियाओं का दस्तावेजीकरण (एस.ओ.पी.) और सेवा प्रारंभ करने की दिशा में समस्त कार्य पूर्ण करना है, जिससे वॉश ऑन व्हील्स मॉडल को पूरे प्रदेश में एकरूपता के साथ लागू किया जा सके।

यह है वॉश ऑन व्हील

स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील योजना यानी शासकीय कार्यालयों जिनमें विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल सहित अन्य संस्थाओं में पहुंचकर शौचालय की सफाई की जाती है। जिला प्रशासन के इस नवाचार की शुरूआत वैसे तो पिछले साल सितंबर माह में हुई थी लेकिन अब इसकी डिमांड बढ़ गई है। स्वच्छता साथी के वाहन में बैटरी संचालित वॉशर मशीन, हेलमेट, मास्क, पीपीई किट, और स्वच्छता किट जैसे उपकरण होते हैं। इन उपकरणों की मदद से स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सफाई की जाती है।

सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में बनी समिति

प्रदेश भर में इस नवाचार के क्रियान्वयन हेतु एक संयोजित समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत छिंदवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार करेंगे। यह समिति छिंदवाड़ा जिले का भ्रमण कर वॉश ऑन व्हील्स की कार्यप्रणाली का गहन अध्ययन करेगी। इसके अलावा वर्तमान में उपयोग की जा रही ऑनलाइन एप्लिकेशन का विश्लेषण कर उसकी खूबियों और खामियों की पहचान करेगी।

नवाचार के तकनीकी पक्ष को मजबूत करने के लिए एनआईसी मध्यप्रदेश और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के वरिष्ठ अधिकारियों को समिति में शामिल किया गया है। इसमें वरिष्ठ निदेशक श्रीमती प्रीति कोठारी, संयुक्त निदेशक दीपक व्यास, संयुक्त आयुक्त श्रीमती शिवानी वर्मा, प्रोग्रामर अरविंद श्रीवास्तव एवं यूनिसेफ को सलाहकार के रूप में जोड़ा गया है।

Created On :   28 May 2025 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story