- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जबलपुर रूट की बस के अंदर टपक रहा था...
Chhindwara News: जबलपुर रूट की बस के अंदर टपक रहा था पानी, भीगते हुए सफर की मजबूरी

- जबलपुर रूट की बस के अंदर टपक रहा था पानी
- भीगते हुए सफर की मजबूरी
- एआरटीओ ने परमिट निरस्त करने जबलपुर आरटीओ को लिखा पत्र
Panna News: खटारा बसों का संचालन जिले की सडक़ों पर हो रहा है। मंगलवार को जबलपुर रूट की एक बस में इसका नजारा देखने मिला। जहां बिन मौसम बरसात में जबलपुर रूट की बस के अंदर सीट पर पानी टपकने लगा था। यात्री भीगते हुए सफर करने मजबूर हुए। शिकायत मिलने पर एआरटीओ ने जबलपुर आरटीओ को पत्र लिखकर बस का परमिट निरस्त करने का आग्रह किया है।
जानकारी अनुसार मंगलवार को छिंदवाड़ा से जबलपुर रूट पर चलने वाली बस क्रमांक एमपी-२०पीए-११८१ छिंदवाड़ा बस स्टैंड से निकली थी। बस जबलपुर भी नहीं पहुंची थी कि मौसम ने अचानक करवट ली। तेज बारिश के कारण पानी बस के अंदर सीटों पर टपकने लगा। यात्री भीगने लगे, अंदर रखा सामान भी गीला हो रहा था। बस की छत से टपकते हुए पानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो के आधार पर एआरटीओ छिंदवाड़ा ने जबलपुर रजिस्टर्ड बस का परमिट निरस्त करने जबलपुर आरटीओ को पत्र लिखा है।
जिले के अंदरूनी मार्गों पर बेखौफ चल रही दर्जनों खटारा बसें
जिले की अंदरूनी सडक़ों पर दर्जनों खटारा बसें बेखौफ चल रही हैं। बाहर से रंग रोगन कर बसों को चकाचक कर लिया गया है। लेकिन बस का पुर्जा-पुर्जा आवाज करने लगा है। ऐसी ही खटारा बसों में यात्रियों को क्षमता से ज्यादा बैठाया जाता है। जोखिम भरा सफर करने मजबूर यात्रियों की परवाह जिम्मेदारों को नहीं है।
इनका कहना है
आपके माध्यम से मिले इस वीडियो के आधार पर जबलपुर आरटीओ को पत्र लिखकर बस का परमिट निरस्त करने कहा जा रहा है। हम लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई भी कर रहे हैं।
- अनुराग शुक्ला, एआरटीओ छिंदवाड़ा
Created On :   14 May 2025 3:08 PM IST